संतकबीरनगर की प्रमुख खबरे रणविजय सिंह द्वारा, जाने कहा हो रही है बीयर की ओवर रेटिंग

खुलेआम हो रही बीयर की दुकान पर ओवर रेटिंग

संतकबीरनगर- तीनो तहसील क्षेत्रो खलीलाबाद, मेंहदावल, धनघटा स्थित सरकारी ठण्डी बीयर की दुकानों में इस समय मनमाने ढंग से ओवर रेटिंग की जा रही है। मनमाने ढंग से धनउगाही सरकारी मूल्य से काफी अधिक लिया जा रहा है। बियर के शौक़ीन लोगों की माने तो ये काला खेल लगभग 6 महीने से खेला जा रहा है, जिसमें बियर के शौक़ीन लोक लाज की डर से इसकी शिकायत करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है।
क्षेत्रीय लोगों की मानें तो केन पर निर्धारित 110 रुपये की जगह 115 से 120 रुपये लिया जा रहा है। जो आसानी से देखा जा सकता है कि इन दिनों तीनो तहसील क्षेत्रो के सभी बीयर की दुकानों पर कालाबाजारी का खेल जारी है, इसको लेकर ग्राहक परेशान हैं लेकिन उनका सुनता ही कौन है। दुकानदार से कहने पर वह बहस करने लगता है। इतना ही नहीं, यह भी कहता है कि लेना हो तो लो, वरना चले जाओ। इससे कम नहीं होगा। यह भी कहता है कि यह रेट तो 6 महीने से चल रहा है। लोगों का आरोप है कि आबकारी विभाग के निरीक्षक जांच करने के लिये आते हैं लेकिन अपनी जेब गर्म करके चले जाते हैं।

खाद्य विभाग पर लगाया उत्‍पीड़न का आरोप, व्‍यापक आन्‍दोलन की दी प्रशासन को चेतावनी

जिले में व्‍यापारी उत्‍पीड़न व इंस्‍पेकटर राज के खिलाफ व्‍यापारियों ने गुरुवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। व्‍यापारियों ने अपनी  आवाज बुलन्‍द करते हुए स्‍थानीय प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर व्‍यापारियों का उत्‍पीड़न बन्‍द नहीं हुआ तो वे व्‍यापक आन्‍दोलन करने के लिए बाध्‍य होंगे।
पूर्वांचल उद्योग  व्‍यापार मण्‍डल के तत्‍वावधान में पूर्वांचल अध्‍यक्ष सर्वदानन्‍द पाण्‍डेय, महामन्‍त्री रामजी गुप्‍ता, तीरथराज गुप्‍ता, महेश गुप्‍ता आदि के नेतृत्‍व में सैकड़ो व्‍यापारी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गोलाबाजार से निकले और बैंक चौराहा, सुग‍रमिल चौराहा, दुर्गा नगर, समय जी चौक, मेहदावल रोड, बाईपास, सब्‍जी मण्‍डी होते हुए गोलाबाजार स्थित सब्‍जी मण्‍डी में पहुंचे। वहां पर व्‍यापारियों ने एक सभा की और सरकार को जमकर कोसा। इस जुलूस में आत्‍मा राम, अयोध्‍या प्रसाद, कमलेश, सतीश, भोलानाथ, रमेश चन्‍द्र, मूलचन्‍द्र, रविन्‍द्र, रंगीलाल, बेचन प्रसाद, बैजनाथ जयपुरिया, अवध बिहारी, राजकुमार, देवव्रत, सतीश चन्‍द्र आर्य, नितिन गुप्‍ता, अमरचन्‍द्र, साधू प्रसाद, हीरालाल, सुनील कुमार, सत्‍येन्‍द्र, रिंकू कसौधन, दिलीप कुमार, संजय अग्रहरि, अनिल त्रिपाठी, मानस कसौधन, नागेन्‍द्र सिंह, माशा अल्‍लाह, विनय कुमार, विपिन सिंह, विरेन्‍द्र गुप्‍ता, अफजाल समेत अन्‍य व्‍यापारीगण  शामिल रहे और अपनी आवाज को बुलन्‍द किया।

 व्‍यापारियों की मांगे

  • वाणिज्‍य विभाग के सचल दस्‍ते रास्‍ते में व्‍यापारियों का उत्‍पीड़न करते हैं।
  • नगर पालिका परिषद मनमाने ढंग से गृहकर की वसूली करती है।
  • खाद्य विभाग मनमाने ढंग से व्‍यापारियों के माल की सैम्‍पलिंग करता है।
  • केन्‍द्र व प्रदेश सरकार के विभाग जांच

व्‍यापारियों का उत्‍पीड़न बर्दास्‍त नहीं. सर्वदानन्‍द पाण्‍डेय

पूर्वांचल उद्योग व्‍यापार मण्‍डल के अध्‍यक्ष सर्वदानन्‍द पाण्‍डेय ने कहा कि व्‍यापारियों का उत्‍पीड़न करने वाले सभल जाएं। उनका उत्‍पीड़न कतई बर्दास्‍त नहीं किया जाएगा। जो भी व्‍यापारियों के कार्य में व्‍यवधान डालेगा उसे हम कतई बर्दास्‍त नहीं करेंगे और उसे उसकी वास्‍तविक जमीन दिखा देंगे। कोई भी अधिकारी किसी भी मुगालते में न रहे। न ही विभिन्‍न पार्टियों के नेता ही मुगालते में रहें। हम उन्‍हें उनको आने वाले चुनावों में ऐसी पटखनी देंगे कि वह कभी उठ नहीं पाएगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *