कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट – भाजपा और सपा की जंग में कूद पड़ी कांग्रेस भी, बताया मेट्रो प्रोजेक्ट को लालीपॉप
कानपुर में मेट्रो का शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व इसका श्रेय लेने की होड़ में भाजपा व सपा ने पूरे शहर को होर्डिंग व बैनरो से पाट दिया है तो आज कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के आने के पहले होर्फिन होर्डिंग लगा कर शिलान्यास कार्यक्रम को एक चुनावी लालीपॉप बताया है ।
कोतवाली सहित शहर के विभिन्न इलाको में लगी इस होर्डिंग के माध्यम से भाजपा और सपा पर तंज कसा गया है । होर्डिंग में यह भी बताया गया मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में चार योजनाओं का शिलान्यास कानपुर में किया गया था । लेकिन सभी योजनाये ठप पड़ी है । ऐसे में मेट्रो का शिलान्यास कानपुर के जनमानस को केवल चुनावी लालीपाप देने के समान है । शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में लगे होर्डिंग से घाटमपुर बिजली परियोजना , बिठूर गंगा कटरी तक बंद , गोविंदपुरी समानांतर पुल और भौति मंधना फोर लेन योजना का जिक्र किया गया है ।
दरअसल आज सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेट्रो का शिलान्यास करने के साथ ही कई अन्य योजना का शिलान्यास और लोकार्पण करने कानपुर आये थे मेट्रो का शिलान्यास को लेकर भाजपा व सपा में पहले से ही जंग चल रही है । दोनों ही दल इसे अपनी अपनी सरकारों की उपलब्धी बताने से नहीं जुटे हैं । भाजपा इसे केंद्र की योजना बता रही है वहीं सपा इसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रयासों का फल बता रहे हैं ऐसे में आज कांग्रेस ने भी होर्डिंग लगाकर इन दोनों दलों पर तंज कसने काम किया है । भविष्य में कानपुर में मेट्रो कब चलेगी यह तो बताना मुश्किल है लेकिन तीनों दल मेट्रो के सहारे लखनऊ की गद्दी पर पहुंचने की जुगत में लगे हैं ।