बिजनौर के समाचार महेंद्र सिंह के साथ

धूम धाम से मनाया गया बापू का जन्मदिन
बिजनोर के तहसील नगीना में आज दिनांक 02 अक्टूबर 2016 गांधी ज्यंती के दिन विधि पुर्वक एस०डी०एम उपजिलाधिकारी नगीना तहसीलदार परमानंद झा ने एस०डी०एम कोर्ट में बापू को याद किया और उनको नमन किया उनके सिद्धान्तों के बारे में लोगो को अवगत कराया। व नगीना थाना में भी 2 अक्टूबर 2016 गांधी जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गई ।

जिसमे शामिल रहे सी०ओ नगीना अशोक कुमार और थाना प्रभारी एन०आर०पवार , एस०आई०सचिन बालियान ,एस०आई०साहेब सिंह, एस०आई०विजय कुमार, एस०आई०हिमांशू चौहान, एस०आई० प्रवीण कुमार , एस०आई०राकेश कुमार, शेरपाल सिंह, प्रमोद कुमार यादव और कई अन्य सिपाही शामिल रहे। और बापू को याद करके उनको नमन किया। उनके सिद्धान्तो के बारे लोगों को अवगत कराया।

चोरी चोरी चुपके चुपके गांधी ज्यंती पर भी बिक रही शराब थोड़ी थोड़ी
शराब कारोबारियों की नज़र में किसी भी ख़ास व आम दिनो पर सरकार द्वारा शराब ना बेचने के आदेश का कोई असर नही होता ये कारोबारी अपनी दुकाने बंद रखकर भी दुकानों के आजू बाजू बनी और व्यवसाय की दुकानों पर से इस कारोबार को चोरी चोरी चुपके चुपके बराबर चलाया जा रहा है और बाकी दिनों के मुकाबले मुनाफ़ा भी ज्यादा कमाया जा रहा है।
नगर के फव्वारा चौक़ पर बने यात्री विश्रामलय के पीछे ठेका देशी शराब की दूकान यु तो बंद है पर यहा दाए बाए जो दुकाने अन्य सामन बेचने की है। वहा पर शराब पिने वालो को निराश नही किया जा रहा और उनको पव्वा अद्धा व बोतल बाकी दिनों के मुकाबले अधिक रकम लेकर बेचे जा रहे है।

अज्ञात बाहन ने मारी टक्कर एक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल
बिजनोर के तहसील नागीना में आज दिनांक 02/10/2016 रवि कुमार ग्रांम: पुरैनी के निवसी अपनी माँ निर्मला देवी को किसी कार्य की वजह से अपने दो पहिया वाहन से अपने मामा के घर ग्रांम: मंझेडा ले जा रहे थे! उसी दौरान एक चार पहिया वाहन काफी तेज़ी मे अपना संतुलन खोने के कारण सेतपूरी की पुलिया के पास पीछे से अज्ञात चार पहिया वाहन टक्कर मर कर फरार टक्कर लगने के कारण निर्मला देवी की मोके पर ही मृत्यु हो गई! और रवि कुमार गंभीर रूप से घायल है! पुलिस मोके पर पहुचकर मामले को अपने सज्ञान में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *