मऊ के समाचार संजय ठाकुर के कलम से

विवाहिता की जलकर मौत
मऊ : हलधरपुर थाना क्षेत्र की सहबलपुर ग्राम पंचायत में एक विवाहिता रंजना पति चन्दनराम 22 वर्ष की जलकर मौत हो गयी. मृतिका के पिता विजय कुमार निवासी असढिया थाना भीमपुरा जनपद बलिया ने हलधरपुर थाने में तहरीर देकर कहा है कि उनकी पुत्री रंजना 22 वर्ष की शादी विगत 2 फरवरी 2016 को सहबलपुर निवासी चंदनराम से हुई थी

परंतु दहेज में बाइक न मिलने पर पति चंदन, ससुर मुन्ना, सास एवं ननद ने विवाहिता को जलाकर मार डाला। पुलिस ने इस संबंध में चार के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना शनिवार को दिन में हुई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वही पुलिस ने मृतिका के पति व् सास को गिरफ्तार कर लिया है

पति सहित छह लोगो पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

मऊ :घोसी कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के तराईडीह में शुक्रवार को जली विवाहिता की सदर अस्पताल में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति सहित छह के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
आजमगढ़ के जहानागंज क्षेत्र के कोढ़वा निवासी रामबुझारत ने अपनी पुत्री सरिता का विवाह तराईडीह के रामशीष यादव के पुत्र सौरभ संग गत वर्ष चार दिसंबर को किया। उक्त विवाहिता शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों जल गई प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे सदर अस्पताल भेजा गया। वहां 21 वर्षीय विवाहिता ने दम तोड़ दिया। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए जलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए पति सौरभ, देवर अमरजीत एवं प्रदुम, ससुर रामशीष एवं सास और ननद के विरुद्ध शनिवार की रात मुकदमा दर्ज कराया है।

बिधुत करेंट की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल,बाजार में मचा अफरा-तफरी

रतनपुरा (मऊ) : दुकान के आगे लगे टीन शेड के ऊपर से गुजरी केबिल कहीं से कटी थी इससे टीन शेड में करेंट उतर रही थी, जिसकी चपेट में आने से 18 वर्षीय विकास उर्फ गोलू बर्नवाल पुत्र मोहन बर्नवाल की मौत हो गई। 
वहीं समवयस्क अभिषेक शर्मा पुत्र राजेश शर्मा और संदीप गुप्ता उर्फ भोलू पुत्र सुनील गुप्ता झुलस गए। हादसा रविवार दिन के लगभग दो बजे स्थानीय बाजार में हुआ बाजार निवासी किराना दुकानदार संदीप गुप्ता उर्फ भोलू अपनी दुकान के आगे लगे टीन शेड की रंगाई कर रहा था रंगाई करने के लिए जैसे ही वह टीनशेड को पकड़ा, विद्युत करेंट की चपेट में आ गया और बिजली के झटके से गिर कर घायल हो गया यह देख दुकान पर कार्य करने वाला रतनपुरा बिसुकिया निवासी 18 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने जैसे ही टीनशेड को छूकर देखना चाहा, वह भी चपेट में आकर झुलस गया इन दोनों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, हालत खतरे से बाहर है। दोनों संदीप एवं अभिषेक के विद्युत स्पर्शाघात से घायल होने से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। इसी हड़कंप के बीच बगल में सब्जी की दुकान करने वाला 18 वर्षीय विकास उर्फ गोलू पुत्र मोहन बर्नवाल अपनी गुमटी का राड पकड़कर मंजर देखने के लिए खड़ा हुआ। गुमती टीन शेड से सटी होने के चलते उसमें भी बिजली प्रवाहित हो रही थी। गुमटी का राड पकड़े ही वह संवेदना शून्य हो गया। जैसे ही आसपास के लोगों ने यह मंजर देखा उनमें सनसनी फैल गई। फल विक्रेता मेउड़ीकला निवासी धर्मेंद्र ने डंडे से विद्युत प्रवाह को अलग किया

16 वर्षीय किशोरी लापता, मुकदमा हुआ दर्ज

मऊ :मधुबन थाना क्षेत्र के दरगाह से शनिवार की शाम को 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी लापता हो गयी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के दरगाह निवासी नाबालिग किशोरी के शनिवार की शाम गायब होने के उपरांत परिजनों के पता करने पर गांव के ही युवको की इसमें संलिप्तता उजागर इुई। इस पर परिजनों ने तीन युवकों के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया संबंधित धारा के तहत पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मनाई गई गाँधी जयंती 

मऊ- 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा उनके आदर्शों पर चर्चा करते हुए बताया गया की गांधी जी का जीवन,उच्च विचार का उदाहरण स्थापित किया है उनका जीवन धुम्रपान,शराब पीने जैसे व्यसनो के खिलाफ था गांधी जी सत्य और अहिंसा के अग्रदूत थे उन्होंने ही भारत के आजादी के लिए सत्याग्रह (अहिंसा)आन्दोलन शुरू किया जो ब्रिटिश शासन से भारत के लिए स्वतन्त्रता प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने दुनिया के लिए साबित कर दिया कि अहिंसा के मार्ग के माध्यम से कुछ भी असम्भव नही है इस दिन को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को गांधी जी के आदर्शों के अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही साथ  पुलिस अधीक्षक  कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, सर्किल के थानों पर क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा एवं सभी थानों पर थाना प्रभारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

कलेक्ट्रेट में गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नही-जिलाधिकारी

मऊ :कलेक्ट्रेट में अब गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं गंदगी फैलाने वालों पर तीसरी आंख निगाह रखेगी महात्मा गांधी जयंती पर जिलाधिकारी निखिल चंद्र शुक्ला रविवार को कलेक्ट्रेट की सीढि़यों पर गंदगी देख भड़क उठे जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए नाजिर को निर्देश दिया सीढियों सहित पब्लिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये जाए यदि कोई भी व्यक्ति गंदगी करते हुए पाया जाता है तो उसे दंडित किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगाह रखी जाए और गंदगी करने वाले को चिह्नित किया जाए उधर विकास भवन में सीडीओ ने कर्मचारियों,अधिकारियों को संकल्प दिलाया कि हम पान-गुटखा खाकर विकास भवन में नहीं आएंगे और न ही दीवारों पर या किसी स्थान पर गंदगी फैलाएंगे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए खुले में शौच न करें और शौच करने वाले को रोकें।

शनिवार को हुई दहेज हत्या में एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

मऊ :हलधरपुर थानाध्यक्ष संदीप यादव मय हमराहियो के साथ क्षेत्र भर्मण के दौरान सेहबरपुर गांव से मु0स0 817/16 धारा 498A,304B,भादवि व् 3/4डीपी एक्ट में फरार अभियुक्त चन्दनराम पुत्र मुन्नाराम (पति)मुन्नाराम पुत्र झांगुर(ससुर)श्री मंती देव पत्नी मुन्नाराम (सास)निवाशी सेहबरपुर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया

20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक ब्यक्ति गिरफ्तार

मऊ :हलधरपुर थानाध्यक्ष संदीप यादव मय हमराहीओ के साथ क्षेत्र भर्मण के दौरान जमदरा गांव से बीरेंद्र शर्मा पुत्र सुरेश निवाशी भेड़कुल सुल्तानपुर परसिया थाना मधुबन के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया इस सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर उक्त के खिलाफ मु0स0819/16 धारा 272 भादवि व् 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान किया गया

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *