बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर अन्जनी राय के कलम से

अब डेढ़ लीटर ही मिलेगा प्रति कार्ड मिट्टी का तेल

बलिया : अक्टूबर 2016 में शासन से 852 लीटर मिट्टी तेल की कटौती हो जाने के कारण मिट्टी तेल जनपद का आवंटन 960 लीटर हो गया है, जो जनपद में जारी राशन कार्डो के सापेक्ष मिट्टी तेल का वितरण स्केल प्रति राशन कार्ड डेढ़ लीटर से भी कम हो गया है। इस प्रकार जनपद में माह अक्टूबर में मिट्टी तेल का वितरण उचित दर विक्रेताओं द्वारा डेढ़ लीटर प्रति कार्ड से कम मात्रा में ही वितरण किया जायेगा। यह जानकारी जिलापूर्ति अधिकारी ने दी है। 

प्राथमिकता से निपटायें तहसील दिवस के मामले-डीएम

138 मामलों मे 16 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण

बलिया : जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि तहसील दिवस में आए मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। यदि किसी मामले में अनावश्यक विलम्ब की शिकायत मिली तो उस अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
बैरिया तहसील में आयोजित मुख्य तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने ये निर्देश दिये। इसमें कुल 138 मामले आए जिनमें 16 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने बाकी समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारी को समयसीमा के अंदर निस्तारण करने को कहा। इस अवसर पर एएसपी रामयज्ञ यादव ने सीएमओ डॉ पीके सिंह, एसडीएम अरविन्द कुमार, सीओ टीएन दूबे, बीएसए राकेश सिंह, डीएसओ अनिल यादव, डीपीआरओ राकेश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ग्रामीणों ने डीएम से की कोटेदार की शिकायत, दिया पत्रक

बलिया : दुबहड़ विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सेमरी के कार्ड धारकों ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर कोटेदार मनमोहन पांडे पर गम्भीर आरोप लगाया है। कहा है कि कोटेदार द्वारा राशन का दाम सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक तो लिया ही जाता है साथ ही वनज में भी धांली की जाती है। चीनी साल में केवल दो बार तथा मिट्टी तेल दो महीने में एक बार ही दिया जाता है। कार्ड धारक के बीमार व गांव से कही बाहर रहने पर परिवार का सदस्य कार्ड लेकर जाता है तो उसे लौटा दिया जाता है कार्ड में दर्ज यूनिट से कम यूनिट के हिसाब से राशन दिया जाता है। उक्त मनमानी के सम्बन्ध में टोकने पर कोटेदार द्वारा पूरी दबंगई दिखाते हुए कहा जाता है कि जिस तरह तथा जिस हिसाब से दे रहा हूं ले जाओ वर्ना वापस घर जाओ। मैं ऐसा ही करूंगा, जो बिगाड़ना हो बिगाड़ लेना। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इसकी जांच कर अतिरिक्त लिए गये धनराशि को वापस दिलाने तथा कोटेदार पर कार्यवाई की मांग की है।

लाठी चार्ज के विरोध में प्रेरकों ने दी आन्दोलन की चेतावनी  कैबिनेट मंत्री मो0 रिजवी से मिलकर दर्ज कराया विरोध

बलिया : बकाया मानदेय की मांग कर रहे शिक्षा प्रेरकों पर लखनऊ मे  हुए लाठीचार्ज की  सर्वत्र निन्दा की जा रही है। लाठी चार्ज में बलिया से गए आधा दर्जन प्रेरक घायल हुए है,  जिसमें प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह व विकास खण्ड सीयर के इब्राहिमपट्टी लोक शिक्षा केन्द्र की प्रेरक अनिता देवी की हालत गम्भीर है। इनका इलाज मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर में चल रहा है।  लखनऊ प्रदर्शन से लौटने के बाद प्रेरक संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार पाठक ने रेलवे स्टेशन पर प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री मो0 रिजवी से मुलाकात कर लाठीचार्ज पर विरोध जताया। श्री पाठक ने कैबिनेट मंत्री मो0 रिजवी को बताया कि एक तरफ सरकार प्रेरकों को दो वर्षो से मानदेय नहीं दे रही है, दूसरी तरफ मानदेय मांगने लखनऊ पहुंचे प्रेरकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें 90 प्रेरक घायल हुए है।

बाइक जुलूस निकाल डिप्लोमा इंजीनियर्स ने दिखाई एकजुटता हड़ताल  जारी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बलिया : जूनियर इंजीनियरों का प्रारम्भिक ग्रेड वेतन रू0 4800/- करने, 30 ली0 पेट्रोल  के मूल्य के समतुल्य वाहन भत्ता प्रदान करने तथा 7, 14 व 20 वर्ष के उपरान्त प्रोन्नति प्रदान करने एवं अन्य मांगो पर मुख्य सचिव स्तर से गठित उच्च स्तरीय समिति के संस्तुतियों पर शासनादेश निर्गत न किये जाने के कारण, उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघों के आह्वान पर लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, जल निगम, लघु सिंचाई विभाग, जिला पंचायत, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के समस्त डिप्लोमा इंजीनियर 27 सितम्बर से निरन्तर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। आज तक भी मांगे न माने जाने से समस्त जूनियर इंजीनियरों में काफी आक्रोश व्याप्त है। समस्त विकास कार्य ठप्प करके अपनी मांगो के समर्थन मे  समस्त डिप्लोमा इंजीनियरों द्वारा हड़ताल के बाइसवे दिन मंगलवार को उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के जनपद अध्यक्ष इं0 मनोज शर्मा के नेतृत्व में शहर में एक मोटर साइकिल रैली निकालकर जबरदस्त नारेबाजी किया गया।  

काबीना मंत्री नारद राय 19 अक्टूबर को मलिन बस्ती काजीपुरा का करेंगे स्थलीय परीक्षण

बलिया : कबीना मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश नारद राय 19 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे मलिन मस्ती काजीपुरा में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करेगें तथा अजहर राईन के आवास पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बैठक करेगें।

बलिया में 12 नवम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

बलिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दीवानी न्यायालय प्रांगण में 12 नवम्बर, 2016 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता हेतु बैठक प्रभारी जिला जज वीके सिंह की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय सभागार में सम्पन्न हुई। प्रभारी जिला जज ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर बैठक की शुरूआत की और कहा कि इस मेगा लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो। इस मेगा लोक अदालत में प्रचार-प्रसार हेतु आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री को जोडने का निर्देश सीआरओ को दिया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *