कानपुर – ट्रेनों के सुरक्षा के लिए RPF की बड़ी कार्यवाही
इब्ने हसन जैदी.
कानपुर. ट्रैनो के विकलांग महिला व एस एल आर कोच में जबरन घुस कर सफर कर रहे 50 से अधिक यात्रियों को आर पी एफ़ द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हे रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा ।
त्योहारो को लेकर ट्रैनो में भीड़ भाड़ बनी हुई है इस दौरान पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति ,झारखंड एक्सप्रेस तथा मगध ट्रैनो के महिला व विकलांग समेत एस एल आर कोच में यात्री जबरन कब्जा करके घुस गये ।जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिली जहाँ सूचना पर आर पी एफ़ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा की अगुवायी में विशेष अभियान चलाकर 50 से अधिक लोगो को धर दबोचा गया जहाँ इस दौरान पकडे गये लोगो के पास से टिकट भी नही मिले जिसपर सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है । आर पी एफ़ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने बताया की कंट्रोल रूम में ट्रैनो के महिला व विकलांग समेत मालभांडा कोच में जबरन यात्री घुसे होने की सूचना मिली थी जिस पर घेरा बंदी करके इनको पकड़ा गया है ।और इन को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा ।