जिलाधिकारी ने बूथों का किया निरिक्षण, अनुपस्थित बीएलओ को कार्रवाई करने की दी चेतावनी, आगे से कोताही बर्दाश्त नहीं
अन्जनी राय
बलिया : जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने दर्जन भर बूथों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ बूथों पर बीएलओ की अनुपस्थिति पर घोर नाराजगी जताई। सचेत करते हुए कहा कि हर पात्र मतदाता को जोड़़ने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। लिहाजा इसमें थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक बूथ पर प्राप्त फार्मों की संख्या व अपमार्जन सूची के बारे में पूछताछ की। इसके अलावा शौचालय, रैंप, बिजली व अन्य मूलभूत सुविधाएं है या नहीं इसको भी देखा। निरीक्षण के दौरान माल्देपुर व बलेजी बूथ पर बीएलओ गायब मिले। हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन बजे तक बीएलओ से बूथ पर फार्म प्राप्त की। बावजूद इसके जिलाधिकारी ने शाम पांच बजे तक नहीं बैठने पर नाराजगी जताते हुए आगे से कार्रवाई की चेतावनी दी।