हैरिस गंज केस्को से त्रस्त जनता ने सभासद निहाल चन्द्र गुप्ता के साथ एम्0 डी0 केस्को को दिया ज्ञापन
सरकारी विभागों में अगर सबसे ज्यादा जर्जरता किसी विभाग में दिखाई देती है तो वो है बिजली विभाग खम्बे रोड की तरफ झुके हुए नंगे तार लटक रहे है खुले में रखे हुए ट्रांसफार्मर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए वक़्त का इंतज़ार कर रहे है कोई बड़ी घटना ना घटित हो जाए इसी डर से एक अच्छे नागरिक का फ़र्ज़ निभाते हुए अगर कोई बिजली विभाग को सूचित भी करता है तो हमारे बिजली विभाग के अधिकारी एक कान से सुनते है तो दूसरे कान से निकाल देते है
बताना चाहेंगे ऐसा ही एक मामला है मीरपुर कैंट वार्ड न0 6 की त्रिवेणी नगर कालोनी का जहा करीब एक हजार से भी ज्यादा लोग निवास करते है पिछले कई सालो से यहाँ पर बिजली के खम्बे जर्जर हालत में है केबिल की लाइने टूटी फूटी हुई है और काफी नीचे लटक रही है जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है मामले की गम्भीरता को देखते हुए वार्ड न0 6 के सभासद निहाल चन्द्र गुप्ता ने कई बार क्षेत्रीय लोगो के साथ कई बार केस्को हैरिस गज सब स्टेशन के एस0 डी0 ओ0 राजेन्द्र वर्मा को घटना से अवगत कराया लेकिन एस0 डी0 ओ0 ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की है लगता है जैसे एस0 डी0 ओ0 राजेन्द्र वर्मा जनता की सेवा करने नहीं आये बल्कि जनता से अपनी सेवा करवाने के लिए ही हैरिस गंज केस्को में विराजमान हुए है
इसके अलावा त्रिवेणी नगर निवासियो के प्रयासरत बी0 जे0 पी0 सांसद मुरली मनोहर जोशी की सांसद निधि द्वारा कालोनी में सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है चूँकि टूटे फूटे तार और जर्जर खम्बो की समस्या जस की बनी हुई है हैरिस गज केस्को की नज़र अंदाज़ी को देखते हुए सभासद निहाल चन्द्र गुप्ता ने केस्को एम्0 डी0 को ज्ञापन दिया और आग्रह किया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली विभाग को कई सौ करोड़ भूमिगत लाइने करने के लिए दिए है जिसमे हैरिस गज सब स्टेशन भी आता है इसलिए निवेदन करता हु सड़क की खुदाई जारी है अतः बिजली विभाग की तरफ से कालोनी का सर्वे कराकर भूमिगत लाइनों का कार्य कराया जाए जिससे बिजली विभाग का खुदाई का खर्चा तो बचेगा ही साथ में कालोनी वासियो को दुबारा भूमिगत लाइन डालने की खुदाई से होने वाली समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा एव सरकारी धन की होने वाली क्षति से भी बचा जा सकेगा
बहरहाल अब देखना ये है कि इस मामले का केस्को एम्0 डी0 के संज्ञान में आने के बाद एम्0 डी0 साहिबा क्या कार्यवाही करती है है इस मामले को लेकर या फिर वो भी अपने मातहतों की तरह उदासीनता की शिकार हो जाएँगी जनता जनार्दन की समस्याओ को लेकर