पकड़ी गई दम्पति के पास 11 लाख की नकदी, एसएसबी व कस्टम ने पकड़ी ग्यारह लाख की करेंसी
फारूख हुसैन
लखीमपुर-खीरी। भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी और कस्टम ने नेपाल से आ रहे एक दंपति के पास से लगभग 11 लाख रूपये के 500 और 1000 के नोट बरामद किये। खुफिया विभाग से आई सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कम्प मच गया। उसके बाद से ही कस्टम विभाग और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गयी। जांच के दौरान एक दम्पति के पास से लगभग 11 लाख 500 और 1000 के नोट मिले। नोट कहां से मिले सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है। नोटों और गोल्ड की तस्करी की सूचना के बाद बार्डर पर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर थी। पैसे से भरा बैग महिला के पास था। महिला पहले आई और चेंकिग में नोट मिला। महिला का नाम शांता कुमारी है। नोट महिला के पास से ही बरामद हुआ है। देश के अंदर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के काले धन पर की गयी।
सर्जिकल स्ट्राइक से देश में हड़कम्प मच गया लेकिन इसकी धमक पड़ोसी मुल्क नेपाल तक पहुंच गया। सोनौली बार्डर पर चेंकिग बढ़ा दिया गया। कस्टम के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार श्रीवास्तव और एसएसबी के इंचार्ज राजा कुमार की दोनों एजेंसियों के अधिकारी रात 10 बजे तक जांच करेंगे जब तक की बार्डर पर बैरियर बंद न हो जाय। महाराजगंज में नेपाल सीमा से लगने वाले अन्य छोटे-बड़े खुले रास्तों ठूठीबारी, झुलनिपुर, दोमुहाघाट, बरगदवा बाजार, खनुआ नाकों पर भी एसएसबी जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियां विशेष रूप से सक्रिय हैं। स्थानीय पुलिस के सिपाही भी आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रख रहे हैं।