तहसील बार के चुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में, 10 नवंबर को होगा मतदान
संजय ठाकुर/अन्जनी राय
मऊ : मधुबन तहसील में तहसील बार एसोसिएशन के लिए होने वाले चुनाव में कुल 7 पदों के लिए 12 अधिवक्ता मैदान में हैं। इसमें 7 पदों पर केवल एक-एक प्रत्याशी होने के चलते उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। मतदान व मतगणना 10 नवंबर को संपन्न होगी।
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार त्रिपाठी व महेंद्र गुप्ता तथा मंत्री पद के लिए सुरेश कुमार, शिवानंद मौर्य, तुंगनाथ चौबे के मैदान में उतरने से दोनों पक्षों के लिए प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर बनी हुई है। वहीं संयुक्त मंत्री पद के लिए अविनाश मल्ल, सहमंत्री के लिए प्रदीप मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए राजेश मल्ल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए बृजेश मल्ल, साधारण उपाध्यक्ष के लिए विभव भूषण, कोषाध्यक्ष के लिए राणा प्रताप, आडिटर पद के लिए सत्येंद्र पांडेय का नामांकन होने से इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित है। चुनाव अधिकारी रामसागर सिह ने बताया कि 10 नवंबर को 2:30 बजे तक मतदान होगा तथा 3 बजे से मतगणना होगी। मतगणना के समय अधिवक्ताओं को परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। नामांकन के उपरांत प्रत्याशी डोर-टू-डोर संपर्क करके अपने पक्ष में मतदान करने के लिए पूरी ताकत झोंक दिए हैं।