तरीका ज़रा हटकर – गुलाब का फूल सौंपकर काटा चालान
वाहन चालक को फुल भेट करते क्षेत्राधिकारी |
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। यातायात नियमो का अनुपालन न करने वालो के प्रति जिले की अहिरौली पुलिस ने अनूठी पहल शुरू की है। यातायात माह के दौरान वाहन चेकिंग के समय बिना हेलमेट व एक दो पहिया वाहन पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने गुलाब देकर उनका चालान काटा। क्षेत्राधिकारी अमित श्रीवास्तव की मौजूदगी मंे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पंत ने अपने इस अनूठे अभियान की शुरूआत की। उन्होने बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालो को रूकवा कर उन्हे पहले तो गुलाब का फूल सौंपा तथा बाद में उन्हे इसे यातायात के नियम के विरूद्ध कार्य बताते हुए चालान सौंपा।
गुलाब देते समय कई ऐसे चालक अपने आप में काफी शर्मिंदगी महसूस करते देखे गये।