निवेशकों के धन वापसी को लेकर “”कटोरा यात्रा””के लिये डीo एमo से माँगी परमीशन
मोहम्मद शरीफ
आगरा 16/11/16. गरीबों की जमा पूँजी तमाम प्राइवेट कम्पनियों में फँसी हुई है ! सेबी द्वारा प्रतिबंधित कम्पनियों में निवेशकों के धन वापसी व अभिकर्ता बचाओ आनदोलन सर्वहित महाकल्याण एसोसिएशन (रजिo) संस्था के द्वारा किया जा रहा है 20 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा आ रहे है !
प्रधानमंत्री तक गरीब निवेशकों की आवाज़ पहुँचाने के लिये संस्था 18 नवम्बर 2016 को शहीद स्मारक संजय प्लेस आगरा से कलेक्टर कार्यालय तक निवेशक धन वापसी व अभिकर्ता बचाओ “कटोरा यात्रा” निकालने की अनुमति चाहती है ! संस्था ने जिलाधिकारी आगरा से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा है कि गरीबों व अभिकर्ताऑ का दर्द समझते हुए संस्था को यह यात्रा निकालने की अनुमति प्रदान करें ! संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एसo एसo शिखरवार ने डीo एमo महोदय को प्रार्थनापत्र के जरिये ये विश्वाश दिलाया है कि यह यात्रा पूर्ण रुप से शांतिपूर्ण व अनुशासित रहेगी !अब देखना ये है कि इस संस्था को गरीबों के हित के लिये डीo एमo महोदय “कटोरा यात्रा”परमीशन देंते है या नहीं