17वें दिन भी उपभोक्ताओं को नहीं मिल राहत, पैसे की आस में निराश होकर लौट रहे ग्रामीण उपभोक्ता
(अनंत कुशवाहा)
आलापुर, अमबेडकरनगर। नोट बंदी के 17वें दिन भी उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल सकी है और बैंकों में धन की कमी होने की वजह से ग्रामीण निराश होकर वापस लौट रहे है। आलापुर तहसील क्षेत्र में स्थित यूनियन बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा भारतीय स्टेट बैंक शाखा के एटीएम बॉक्स भी बंद पड़े हैं नोट बंदी के बाद से इन एटीएम बाक्सों के सटर तक नहीं उठ सके हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नोट बंदी के चलते ग्रामीणों को कितनी परेशानियां हो रही होंगी
वहीं भारतीय स्टेट बैंक तथा बैंक ऑफ बड़ौदा राम नगर की शाखा में धन की कमी के चलते किसी को 2000 तो किसी को 1000 की धनराशि वितरित की जा रही है। ऐसे में यह लाइलाज समस्या बढ़ती जा रही है और नोट बंदी से ग्रामीणों को काफी कठिनाई हो रही है। बैंकों पर लगी लंबी लाइन धन के इंतजार में बैंकों पर जमा रहती है लेकिन अभी तक इस से निजात नहीं मिल सकी है।
वहीं भारतीय स्टेट बैंक तथा बैंक ऑफ बड़ौदा राम नगर की शाखा में धन की कमी के चलते किसी को 2000 तो किसी को 1000 की धनराशि वितरित की जा रही है। ऐसे में यह लाइलाज समस्या बढ़ती जा रही है और नोट बंदी से ग्रामीणों को काफी कठिनाई हो रही है। बैंकों पर लगी लंबी लाइन धन के इंतजार में बैंकों पर जमा रहती है लेकिन अभी तक इस से निजात नहीं मिल सकी है।