अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ, जाने क्यों बनी है 2 हज़ार की नोट शो-पीस

एक मंच पर आये कई दल

कोई भी दल नहीं कर सका एसी. ओबीसी व माइनार्टी की समस्या का समाधान

अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश परिवर्तन मोर्चा बहुजन मुक्ति पार्टी एवं मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज आफ इंडिया पार्टी की संयुक्त प्रेस वार्ता सम्पन्न हुई। प्रेस कांफ्रेंस में बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल मातंग एवं मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज आफ इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्रीराम वर्मा उपस्थित रहे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल मातंग ने कहा कि देश की सभी स्थापित राजनैतिक पार्टियां चाहे वह कांग्रेस, बीजेपी हो या फिर सपा, बसपा। सभी ने एससी, ओबीसी और माइनार्टी की समस्याओं का समाधान करने में विफल रहे।

उन्होने कहा कि खुद ओबीसी का होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओबीसी की जनगणना नहीं करवा रहे है और ओबीसी को संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व भी नहीं दे रहा है। उन्होने कहा कि अपनी सभी चुनावी वादे पूरा करने में विफल मोदी सरकार नोट बंद करके विदेशों में जमा 98 प्रतिशत कालाधन पर्दा डालने का काम कर रहे है। उन्होने कहा कि देश में किसान आत्महत्या कर रहे है। मजदूरो की स्थिति बद से बदतर है। महिलाओं पर आयकर अत्याचार कर रहे है। उन्होने कहा कि देश में 83 करोड़ लोग भुखमरी एवं अर्ध भुखमरी के शिकार है और केन्द्र सरकार पूंजी पतियों का टैक्स माफ करने में लगी है। उन्होने यह भी कहा कि मुलायम सिंह यादव मुसलमानों का मसीहा बनते है लेकिन चुनाव में मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा अखिलेश सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया। उन्होने कहा कि अखिलेश सरकार ने त्रिस्तरीय आरक्षण के मामले में पिछडे़ वर्ग के साथ न्याय नहीं किया और मनुवादियों के तुष्टीकरण के लिए सिविल सर्विसेज त्रिस्तरीय आरक्षण की व्यवस्था समाप्त कर दिया। बसपा सुप्रीमों मायावती पर उन्होने कहा कि मायावती अनुसूचित जाति का वोट लेती हैं लेकिन अनुसूचित जाति का प्रमोशन में आरक्षण अपने सरकार में सतीश मिश्रा की सलाह पर समाप्त कर दिया। इतना ही नहीं अनुसूचित जाति को अन्याय, अत्याचार के लिए बनाये गये एससी/एसटी एक्ट को भी कमजोर कर दिया। उन्होने कहा कि कभी बाबा साहब अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम के मिशन पर चलने वाली मायावती ने लालच मंे मिशन को कमीशन बदलकर मनुवादियों के चुंगल मंे फंस गये और कांग्रेस एवं भाजपा जैसे मनुवादी पार्टियों के कठपुतली बनकर सपा, बसपा सीबीआई के डर से कठपुतली बन गयें उन्होने कहा कि ऐसी स्थिति में जनता के पास वास्तविक लड़ाई लड़ने वाला विकल्प समाप्त हो गया। इसलिए उत्तर-प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव जनता के सामने विकल्पहीनता को समाप्त करने का एक नया विकल्प देने के लिए उत्तर-प्रदेश परिवर्तन मोर्चा का गठन किया गया। उन्होने बताया कि उत्तर-प्रदेश परिवर्तन मोर्चा में बहुजन मुक्ति पार्टी के साथ मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज आफ इंडिया, भारतीय एकता पार्टी, सद्भावना पार्टी, एकता मंच, जनता दल सेकुलर सहित 17 पार्टियां शामिल है। उन्होने कहा कि उत्तर-प्रदेश परिवर्तन मोर्चा आगामी विधानसभा 2017 चुनाव उत्तर-प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारेगा और 2017 में अपनी सरकार बनायेगा।

कटघर कमाल में चेहल्लुम पर तीन दिवसीय कार्यक्रम

अम्बेडकरनगर। चेहल्लुम पर ताजियों का जुलूस गमगीन माहौल में निकलेगा।  इस दौरान पहले मजिलस होगी और मजिलस के बाद अंजुमन मातम करेंगी।जगह जगह तकरीर और मन्जर की मन्जर कशी होगी। ये कार्यक्रम इतवार से शरू होगा और तीन दिन तक चलेगा जिसमे मुख्य रूप से अलम ताजिया जुल्जनाह बरामद होगा। जुलुस नये इमाम बाड़े से होता हुआ अपने कदीम रास्ते से कर्बला में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। बताते चले कि मोहर्रम की 10 तारीख को इमाम हुसैन और इनके 71 साथियों ने जो कुर्बानी दीने इस्लाम की राह में पेश किया था उनकी याद में चेहल्लुम मनाया जा रहा है। इसलिए 40वें पर चेहल्लुम का जुलूस निकाला जायेगा जिसकी तैयारी कई दिने से शुरू हो चुकी है। इस जुलुस में मौलाना परवेज अब्बास, मौलाना बकी जाफरी, मौलाना शाने हैदर, मौलाना हेलाल अब्बास और अन्य मौलाना की तकरीर होगी।

19 को विभिन्न योजनाओ की आधारशिला रखेंगे सांसद

अम्बेडकरनगर। संसदीय क्षेत्र संतकबीर नगर के भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी आगामी 19 नवंबर को आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान भाजपा सांसद श्री त्रिपाठी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से आलापुर विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली लगभग एक दर्जन से अधिक संपर्क मार्गो की आधारशिला रखने के पश्चात राजेसुल्तानपुर में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान सांसद श्री त्रिपाठी मुख्य रूप से हंसवर-मंसूरगंज मार्ग, रामकोला संपर्क मार्ग, 900 मीटर लंबे रामनगर-जटठहवां मार्ग, दो किलोमीटर लंबे बसहिया गंगा सागर मार्ग, बसहिया-मिर्जापुर जंगल मार्ग, 1350 मीटर लंबे जहांगीरगंज कम्हरिया मार्ग, जहांगीरगंज कम्हरिया मार्ग से बंगालपुर संपर्क मार्ग, जहांगीरगंज कम्हरिया मार्ग से दो किलोमीटर लंबे कोटिया अशरफपुर मार्ग, छः किलोमीटर लंबे देवरिया भवनाथपुर मार्ग के अलावा क्षेत्र के अन्य मार्गो की आधारशिला रखेंगे। भाजपा के रामनगर मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल, कृष्ण भगवान मिश्र ने बताया कि सांसद जी के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

प्रभु श्री राम के आदर्शों को जीवन में उतारे

अम्बेडकरनगर। जय बजरंग रामलीला समिति अमोला बुजुर्ग का समापन भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने प्रभु राम के राज्याभिषेक तिलक लगा कर माला पहनाकर किया। वहां ग्रामीणो को समबोधित करते हुए प्रभु श्रीराम के जीवन का चित्रण किया और उनके आदर्श को अपने जीवन में उतारने की लोगो से अपील किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से श्रीराम माता की बात रखने व पिता के दिए बचन को रखने के लिए 14 वर्ष बनवास में काटा, सखा धर्म निभाते विभीषण और सुग्रीव को राजा बनाया, पत्नी को बचाने के लिए राक्षस रावण का बध किया और भाइयो के प्रति प्रेम का अनूठा उदाहरण यदि कही मिलता है तो इसी रामलीला में। हम सबको इसको अपने जीवन में लाना चाहिए ताकी रामराज्य की स्थापना हो सके और समाज में व्याप्त रावण का बध किया जा सके। इस दौरान सीताराम निषाद, अवधेश कमल, नीरज सोनी, मोहित कमेटी के अध्यक्ष राममिलन रावत, दिनेश कन्नौजिया, बेद प्रकाश मिश्र, भगेलू राम, संयोजक विजय गुप्ता, राज मंगल सिंह, सुसील सिंह, कौशल सिंह, देवेन्द्र, चन्द्रेश विश्वकर्मा, शिव नारायन मौर्य समेत तमाम गणमान्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

शाहजहांपुर व गढ़वाल रेजिमेंट्स ने दर्ज की जीत

अम्बेडकरनगर। जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित एचडब्ल्यू जान मेमोरियल आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान बीएन इंटर कालेज के मैदान में छठवें दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच अमर क्लब कोलकाता तथा शाहजहांपुर के बीच खेला गया जिसमें शाहजहांपुर ने कोलकाता को तीन-शून्य के गोल से हरा दिया। छठवें दिन पहले मैच के मुख्य अतिथि स्थानीय डिग्री कालेज के प्राचार्य डा0 अजीत कुमार सारश्वत रहे। दूसरा मैच डीएफए खैराबाद मऊ व गढ़वाल रेजीमेंट के बीच खेला गया जिसमें गढ़वाल रेजीमंेट ने खैराबाद को तीन-शून्य से हरा दिया। निर्णायक मंडल में अशोक सिहं, नरेन्द्र पाल, रजाउल्लाह तथा इफ्तेखार खान शामिल रहे। इस दौरान संरक्षक पवन पांडेय, अरशद खान, नाजिम, घनश्याम गुप्ता, शिवकुमार वर्मा, गिरिजा शंकर सिंह, मंशूर खान, संजय पांडेय, अनुराग उपाध्याय, पिन्कू यादव आदि मौजूद रहे।

26 को आयोजित होगी कदीम अजादारी

अम्बेडकरनगर। अंजुमन गुन्चै अकबरिया की बैठक देर शाम इमामबाड़ा अकबरपुर में हुई। गुन्चै अकबरिया की तरफ से होने वाली कदीम अजादारी 26 नवम्बर को इमामबाड़ा अकबरपुर में आयोजित होगी जिसमें बाहरी अंजुमनों द्वारा नौहाख्वानी की जायेगी। वहीं उलमा कर्बला के शहीदों पर प्रकाश डालेंगे। अंजुमन सचिव यासिर हुसैन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस्लामिक कलैंडर के अनुसार 25 सफर 26 नवम्बर को अंजुमन गुन्चै अकबरिया के तत्वावधान मंे इमामबाड़ा अकबरपुर में कदीम अजादारी का आयोजन किया जाता है। बैठक मंे अंजुमन सचिव यासिर हुसैन ने बताया कि कदीम अजादारी में अंजुमन गरीबुल हुसैन मुम्बरा, मुम्बई महाराष्ट्र अंजुमन हैदरी चैक बनारस, अंजुमन हुसैन सिरौली सुल्तानपुर, अंजुमन सियाहे हुसैनी भनौली सादात सुल्तानपुर, अंजुमन अजाएं हुसैन जाफराबाद जलालपुर, अंजुमन हुसैनिया हुसैनाबाद लोरपुर, अंजुमन सफीरे नासिरूल अजा कटघर कमाल, अंजुमन हैदरिया कदीम अब्दुल्लाहपुर के सदस्यों द्वारा नौहाख्वानी व सीनाजनी की जायेगी। जुलूस के दौरान मौलाना मोहम्मद अब्बास, मौलाना मोहम्मद अशगर शारिब, मौलाना गुलाम मुर्तजा साहब, मौलाना शुजा हैदर जैदी, मौलाना अली गौहर साहब कर्बला के शहीदों पर प्रकाश डालेंगे। जुलूस को सफल बनाने में अजमी अब्बास रेहान अब्बास, जैगम अब्बास, समर अब्बास, अख्तर अब्बास, वसी रजा, शुजाअत अब्बास, राशिद जफर, हसन हैदर, मुसर्रत हुसैन आदि लोग जुटे हुए है।

यहां तो सिर चढ़कर बोल रही शिक्षको की मनमानी

अहिरौली, अम्बेडकरनगर। शिक्षा क्षेत्र कटेहरी में शिक्षको की मनमानी सिर चढ़कर बोल रही है। शिक्षक नौनिहालों की जिन्दगी के साथ खुला मजाक कर रहे है। विभाग द्वारा विद्यालय बंद करने का समय तीन बजे निर्धारित किया गया लेकिन इस शिक्षा क्षेत्र के कुछ विद्यालय समय के पहले ही बंद हो जाते है। विद्यालय से शिक्षक तो गायब रहते है लेकिन छात्र मौजूद रहते है। प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर बरवां द्वितीय का हाल सबसे बुरा है। यहां लगभग प्रतिदिन शिक्षक एक बजे के बाद विद्यालय बंद कर गायब हो जाते है। वे विद्यालय में छात्रों से तीन बजे तक रहने को कहकर जाते है। छात्रों का कहना है कि गुरूजी कहकर जाते है कि अभी आ रहे है तुम लोग खेलो लेकिन वे दोबारा लौटकर नहीं आते। ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता का असर क्या रह जायेगा। जाहिर है कि कटेहरी में शिक्षको की मनमानी के आगे शिक्षा व्यवस्था धराशायी होती जा रही है।

क्रय केन्द्रो पर सन्नाटा, बिचैलियो के हाथों लुट रहे किसान

सैफई के इर्द गिर्द घूम रहा है भर्ती अभियान

अम्बेडकरनगर। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। नव जवानों, किसानों तथा महिलाओं के साथ भेद-भाव हो रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण नवम्बर माह का दूसरा सप्ताह बीत गया है लेकिन किसानों का धान सरकारी क्रय केन्द्रो पर न खरीदे जाने पर उन्हे अपनी उपज बिचैलियों के हाल औने पौने दामों पर बेंचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
रही बात नवजवानों की सपा सरकार नौकरियों का विज्ञापन तो निकाल रही है लेकिन भर्ती पूरे प्रदेश के बजाय सैफई के ईर्द-गिर्द घूम रही है। महिलाओं का सड़को पर निकलना दूभर हो गया है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण दो दिन पूर्व जनपद में युवती पर तेजाब फेंका जाना, महिलाओं की असुरक्षा का जीता जागता उदाहरण है। उक्त बाते भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने नारायण गेस्ट हाउस में आगामी कुछ दिनों में होने वाली युवा तथा महिला सम्मेलन की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कही। शिवनायक वर्मा ने आगे कहा कि स्वयं को धरती पुत्र तथा किसानों का मसीहा बताने वाली सपा सरकार किसानों के साथ विगत साढ़े चार वर्षों से सौतेला व्यवहार कर रही है। अभी तक चीनी मिले न चलने के कारण किसानों को अपनी नगदी फसल गन्ना कौड़ियों के भाव क्रेशरो पर बेंचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन राजभर ने बताया कि इस अवसर पर महिला सम्मेलन प्रमुख भारती सिंह, युवा सम्मेलन प्रभारी आदर्श चैधरी, युवा सम्मेलन जिला प्रवासी संजय सिंह, रामचन्द्र उपाध्याय, सुरेश कन्नौजिया, अरविंद सिंह, रमाशंकर सिंह, ज्ञान सागर सिंह, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, दुर्गा प्रसाद तिवारी, दिनेश पांडेय, डा0 रमेश चन्द्र पाठक, स्वामी नाथ यादव, डा0 रजनीश सिंह, राजेन्द्र वर्मा, अजय त्रिपाठी, डा0 राजितराम त्रिपाठी, विशाल त्रिपाठी, विनोद सिंह, डा0 शिवपूजन वर्मा, ज्ञानेन्द्र पांडेय, आनंद जायसवाल, अवधेश पांडेय, अशोक उपाध्याय, लालजी मिश्र, रामशब्द वर्मा, गयाप्रसाद वर्मा, सरिता वर्मा, अनीता कमल, रफत एजाज, रामदरश यादव, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, अरविंद उपाध्याय, जितेन्द्र कन्नौजियां इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
9. रवाना हुआ प्रचार-प्रसार के लिए रथ

झंडी दिखाते भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा

अम्बेडकरनगर। मोदी की जन-कल्याणकारी नीतियों तथा उत्तर-प्रदेश को उत्तम-प्रदेश बनाने के लिए उनके मन की परिकल्पनाओं तथा सपनो को लेकर योजनाओं को बनाने का कार्य जो केन्द्र सरकार द्वारा की जा रही है। उसके प्रचार-प्रसार के लिए मोदी मन की बता रथ को भाजपा जिला कार्यालय से जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने झंडी दिखाकर रवाना किया। 26 दिसम्बर तक जनपद में रहकर पांचो विधानसभाओं में केन्द्र सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेगा। जिला प्रचार प्रमुख विनोद सिंह के नेतृत्व में उक्त रथ बारी-बारी से, सभी विधानसभाओं में जायेगा। रथ रवाना के समय, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, जयराम विमल, रमाशंकर सिंह, ज्ञान सागर सिंह, रघुनंदन राजभर, जितेन्द्र कन्नौजिया, रामपरीत गौतम, दशरथ यादव, दिनेश पांडेय, लालजी मिश्र, संजय सिंह, सरिता वर्मा, गया प्रसाद वर्मा इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट में स्थापित हुआ मैरेज हेल्प-डेस्क

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में शुक्रवार से मैरेज हेल्प-डेस्क का शुभारंभ किया गया है। इस डेस्क से उन लोगों की मदद की जायेगी जिनके घरों में वैवाहिक कार्यक्रम है और बैंक से उन्हें बड़ी धनराशि निकालने में मुश्किल हो रही है। 
देश में पांच सौ व एक हजार रूपये की नोटों की बंदी व बैंको द्वारा धनराशि निकालने की सीमा निर्धारित कर दिये जाने के बाद वैवाहिक परिवारों में मुश्किल आ रही थी। इस कठिनाई को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक मुश्त ढाई लाख रूपया तक की धनराशि बैंकों से निकालने की छूट दे दी है। जिनके परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम है वे सम्बंधित बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क कर आवश्यक कागजी खानापूर्ति करके अधिकतम ढ़ाई लाख रूपया तक की धनराशि निकाल सकते हैं। जिलाधिकारी ने वैवाहिक कार्यक्रमों से संबंधित परिजनों को सुविधा पहुँचाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में मैरेज हेल्प-डेस्क की शुरुआत कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि अगर वैवाहिक कार्यक्रमों वाले किसी परिजन को सरकार की मंशानुरूप धनराशि निकालने में कोई परेशानी होती है तो उसकी शिकायत हेल्प-डेस्क पर की जा सकती है। शिकायत मिलने के बाद उसका निस्तारण गंभीरता पूर्वक व समयानुसार किया जायेगा। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रसून कुमार ने बताया कि ऐसा व्यक्ति, जिसके घर में शादी है वह शादी कार्ड के साथ एक बयानहल्फी लगाकर जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर ढाई लाख रूपये तक की धनराशि संबंधित शाखा से आहरित कर सकता है। उन्होने साफ किया कि जिलाधिकारी की अनुमति के बिना धनराशि देय नहीं होगी।

ग्रामीणांचलो के बैंको में नगदी की कमी, लोगों पर भारी पड़ रही व्यवस्था

अम्बेडकरनगर। बैंको में नगदी की कमी के चलते केन्द्र सरकार की मंशा सफल नहीं हो पा रही है। बैंक के बाहर सुबह से लाइन लगाये लोगों को बैंक खुलने पर कैश की कमी बताकर वापस कर दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों में बढ़ रहा आक्रोश कभी भी गंभीर स्थिति उत्पन्न कर सकता है। सबसे बुरी स्थिति ग्रामीणांचलो में हो रही है। लगभग सभी बैंको की मुख्य शाखाएं जिला मुख्यालय पर स्थित है। मुख्य शाखाओं में ही पैसे के लिए हो रही मारामारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रो की शाखाओं में धन का अभाव लगातार बना हुआ है। परिणाम यह है कि इन क्षेत्रो के लोग एक-एक रूपये के लिए मुहताज होते जा रहे है। जिला प्रशासन हो अथवा बैंक प्रशासन, ग्रामीण क्षेत्रो की स्थिति को नजरअंदाज किये हुए है। बैंको द्वारा खोले गये सुविधा केन्द्रो पर भी धनराशि नहीं पहुंच पा रही है जिसके कारण लोग वहां से भी लाभ नहीं पा रहे है। शुक्रवार को भी जिला मुख्यालय पर कुछ बैंको की शाखाओं में भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि दोपहर बाद भीड़ कम हो गयी। बैंको मंे नोट बदलने का काम शुक्रवार को भी नहीं हो सका। बैंक खाता धारको से जमा करके पुनः निकासी करने की सलाह देते रहे। इसके चलते लोगों को दो-दो लाइनों में खड़े होना पड़ा।

गली कूचे की खाक छान रहे कांग्रेसी

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने गांव गली-कूचे की खाक छानना शुरू कर दिया है कांग्रेसी नेताओं का रुख दलित बस्तियों की तरफ है जिसके जरिए दलित मतों को अपने पाले में करने की कोशिश चल रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक कुंवर अरुण, एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सत्यार्थी, राजू यादव, राधेश्याम चैहान, निरजू राम, मोहम्मद दानिश, रमाशंकर उपाध्याय समेत कई अन्य नेता आलापुर तहसील क्षेत्र के नरियाव, मसेना मिर्जापुर, अशरफाबाद, मनवरपुर, सिपाह समेत कई दर्जनों दलित गांवो की खाक छान रहे हैं। बता दे कि बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने सभी नेताओं को दलितों से जुड़ने का लिए आह्वान किया था जिसके क्रम में आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र कांग्रेसियों का जनसंपर्क जारी है। कांग्रेसी गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों नीतियों से अवगत करा रहे हैं।

शोपीस बनी 2000 की नोट, नहीं हो पा रहा कोई उपयोग

आलापुर, अम्बेडकरनगर। 500 एवं 1000 की मुद्रा का संचालन बंद होने से जहां उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं बैंक शाखाओं में मिलने वाले 2000 रुपये के नोट भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। 2000 के नोट का फुटकर कराना काफी दुर्लभ कार्य हो गया है ऐसे में लोग 2000 की नोट को शोपीस मानकर रख रहे हैं क्योंकि बाजार में कोई भी 2000 की नोट का फुटकर देने को तैयार नहीं है। राम नगर बाजार निवासी अशोक कुमार एवं लाल बहादुर ने बताया कि यहां तो 500 का फुटकर मिलना मुश्किल हो जाता है तो 2000 की नोट का फुटकर कैसे होगा। ऐसे में मुद्रा के संचालन बंद होने के बाद 2000 की नोट का फुटकर ढूंढने का भी टेढ़ी खीर हो गया है।

कम नहीं हो रही बैंको में भीड़

आलापुर, अम्बेडकरनगर। 500 तथा 1000 रुपए की मुद्रा का संचालन बंद होने से बैंकों मे भीड़ कम होने का  नाम ही नहीं ले रही है । रोजाना सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ बैंकों पर जमा हो जाती है और देर शाम तक  रुपए की आह में बैंकों पर जमा रहती है। बता दे कि बीते दिनों 500 एवं 1000 रुपए की मुद्रा का संचालन बंद हो जाने से क्षेत्रवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आलापुर तहसील क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा यूनियन बैंक की शाखाओं में लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है और लोग रुपए की आस में बैंकों में लाइन लगाए पड़े रहते है। शुक्रवार को भी आलापुर तहसील छेत्र के विभिन्न बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी और रूपए का लेन देन होता रहा।

जाम की समस्या से नहीं मिल रही निजात

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर जहांगीरगंज में जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। आए दिन लगने वाले जाम से सर्वाधिक परेशानी छात्र छात्राओं को होती है। क्षेत्रवासियों की शिकायतों के बावजूद जाम से निजात दिलाए जाने के लिए अभी तक कोई ठोस एवं सार्थक पहल नहीं की जा सकी है। बता दे कि आलापुर तहसील क्षेत्र की प्रमुख बाजार रामनगर में दर्जनों शिक्षण संस्थान की छुट्टी एवं पढ़ाई का समय एक साथ होने की वजह से रामनगर, आरोपुर एवं जहांगीरगंज में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसके चलते छात्र छात्राओं एवं आवागमन करने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है रामनगर बाजार निवासी आलोक कुमार अनुज अनूप अग्रहरी राकेश कुमार राज ने बताया कि इस बाबत दर्जनों बार शिकायत की गई लेकिन जाम की समस्या से निजात नहीं मिल सकी है। यही हाल जहांगीरगंज बाजार का है जहां सुबह शाम रोजाना जाम लग जाता है और आवागमन करने वाले लोग कठिनाइयों से जाम में जूझते रहते हैं। क्षेत्रवासियों ने अभिलंब जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग किया है।

बढ़ रहे रोज मर्रा की चीजो के दाम

अम्बेडकरनगर। नोट बंदी के चलते रोज मर्रा की चीजो के दाम बढ़ने लगे है। दाम बढ़ने का दंश भी अब आम जनता को ही उठाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा खेल तो पान मशाला व बीड़ी, सिगरेट में हो रहा है। पैसे की अघोषित कमी दिखाकर स्टाकिस्ट थोक के दामों में मनमानी बढ़ोत्तरी कर दिये है जिसका असर फुटकर विक्रेताओं पर पड़ रहा है। इसके परिणाम स्वरूप फुटकर दुकानों पर पान मशालों के दाम एक रूपया बढ़ा दिये गये है। इसके कारण लोगों से अक्सर विवाद होते देखा जा रहा है। इसके साथ ही चीनी, चना, मटर व अन्य खाद्य सामग्रियों के दाम भी अचानक बढ़ा दिये गये है।

निर्धारित स्टैंड पर खड़े करे वाहन

अम्बेडकरनगर। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जालिपा प्रसाद वर्मा ने एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं को अपना-अपना वाहन अपने ही निर्धारित साइकिल स्टैंड पर खड़े करने को कहा है। उन्होने कहा कि कचेहरी के पूरब सड़क पर लगने वाला स्टैंड अवैध है तथा वहां पर वाहन खड़ा किये जाने से हमेशा मार्ग जाम की समस्या बनी रहती है जिससे जिला चिकित्सालय समेत न्यायालय व अन्य कार्यालयो में जाने वाले लोगों को दिनभर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।

लेखपालों ने किया हंगामा

आलापुर, अम्बेडकरनगर। तहसील में लेखपालों ने उप जिलाधिकारी की कार्यशैली को लेकर हंगामा किया। लेखपालों ने आरोप लगाया कि उप जिलाधिकारी उन्हें अपमानित करते हैं। शासन का निर्देश था कि दीपावली के पूर्व सभी राज्य कर्मचारियों के वेतन दे दिए जाएं लेकिन उप जिलाधिकारी की हठधर्मिता के कारण 18 नवंबर तक भी उन्हें वेतन नहीं मिला। अपने वेतन की जानकारी लेने जब लेखपाल संघ के अध्यक्ष उप जिला अधिकारी के पास गए तो उनसे उन्होंने अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जिससे लेखपालों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूत्र बताते हैं कि यदि सोमवार तक उप जिलाधिकारी नहीं हटाए गए तो लेखपाल आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं।

संक्षेप-

1. युवक रेफर

अम्बेडकरनगर। जैतपुर थानान्तर्गत संकटा दक्षिण निवासी विपिन सिंह (30) पुत्र सुरेन्द्र सिंह शुक्रवार की सुबह अपने घर पर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लेने से हालत गंभीर हो गयी। गंभीरावस्था में परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हे हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

2. युवक की हालत गंभीर

अम्बेडकरनगर। अहिरौली थानान्तर्गत अरकी निवासी जगरूप (35) पुत्र तेजूराम शुक्रवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आते समय अकबरपुर-फैजाबाद मार्ग पर अचानक  सामने आये साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करवाया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *