220 मरीजों ने निशुल्क जांच शिविर में कराई जांच
समीर मिश्रा.
कानपुर. जिला बाल कल्याण समिति बाल भवन द्वारा बाल दिवस समारोह के अंतर्गत बाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया मोहन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर आरएन चौरसिया एवं उनके साथ अन्य डॉक्टरों की टीम भी मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया
उन्हें आवश्यक दवा प्रधान किंग डॉ चौरसिया के साथ डॉक्टर जेके कोहली डॉ एमएम मैथानी डॉक्टर हेमंत गुप्ता आदि ने रोगियों का प्रशिक्षण किया डॉ चौरसिया ने बताया कि जिन मरीजों का आरक्षण यहां किया है आवश्यकता पड़ने पर यही मरीज मोहन चिल्ड्रन हॉस्पिटल घंटाघर में भी इलाज करा सकते हैं उन्होंने बताया कि निर्धन एवं अनाथ बच्चों को इलाज के लिए यह अस्पताल सदैव अपनी सेवाएं देता है प्रारंभ में मुख्य अतिथि डॉक्टर एवं मैथानी ने दीप प्रज्वलन एवं नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण करके स्वास्थ शिविर का शुभारंभ किया गया 220 मरीजों न जांच कराई कार्यक्रम मुख्य रुप से उपस्थित नीरज दीक्षित हरिभाऊ खांडेकर धीरज आदि लोग उपस्थित है।