ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर 23 नवंबर को दवा की सभी थोक व फुटकर दुकानें रहेगी बंद।
संजय ठाकुर
मऊ. ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन आफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट तथा केमिस्ट्र व् ड्रगिस्ट फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को बैठक हुई। इसमें आनलाइन दवा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर आगामी 23 नवंबर को दवा की सभी थोक व फुटकर दुकानें बंद करने का निर्णय लिया गया।
दवा व्यापार वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष शिवजी राय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में किया गया वादा पूरा न करने के कारण सभी दुकानें बंद रहेंगी। कहा कि आनलाइन दवा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए उन्होंने कहा कि जनपद का भ्रमण करके बंदी को सफल बनाया जाएगा। जिला महासचिव प्रवीण पांडेय डब्बू ने कहा कि फार्मासिस्ट की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए, ड्रग लाइसेंस नवीनीकरण का सबसे पहले निदान हो, आनलाइन दवा से नौजवानों में नशे की प्रवृत्ति बढ़ेगी एवं दवा की गुणवत्ता से खिलवाड़ होगा व् गांवों में रहने वाले करोड़ों गरीब परिवारों को जीवन रक्षक दवाओं का अभाव रहेगा।