25 लीटर शराब और भारी मात्रा में लहन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
अखिलेश सैनी
बलिया : शराब पीने से हुई पांच मौतों के बाद बलिया एसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार शराब कारोबारियों के विरुद्घ छापेमारी अभियान चला रही है। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नरनी गांव के ईंट भट्ठे पर मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रसङा धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापेमारी की गई । जिसमें शराब बनाते समय बेचू राजभर पुत्र गुद्दी राजभर निवासी संदलपुर को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मौके से कुछ लोग फरार हो गए जिनकी तलाश चल रही है।
मौके से गिरफ्तार अभियुक्त बेचू राजभर ने बताया कि भट्ठा मालिक तुषार सिंह व उनके पिता केशव सिंह आजाद निवासी कंसपुर पटना के कहने पर अवैध शराब बनाकर पुनः उसमें अन्य दवाईयों को मिलाकर बेचता हूँ। जिससे प्राप्त रुपयों को भट्ठा मालिक तुषार सिंह को प्रतिदिन दे देता हूँ ।मौके से फरार अभियुक्तो में भट्ठा मालिक तुसार सिंह भी थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 25 लीटर अवैध शराब, सोडियम कार्बोराईट (15 पैकेट), यूरिया 02 किलो, फिटकरी 02 किलो, नौसादर 01 किलो, एल्मयूनियम दो बडी पतिली नलकी लगी दो टिन डब्बा एक बोतल बरामद किया। अभियुक्त बेचू राजभर व भट्ठा मालिक तुसार सिंह व उनके पिता केशव सिंह आजाद के खिलाफ थाना पर मु0अ0सं0 975/16 धारा 60, 63 आबकारी अधिनियम व 272,श273 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।