बलिया के जवान की सङक दुर्घटना में मौत,
अन्जनी राय / बलिया
बलिया : भीमपुरा थाना क्षेत्र के उसकर ग्रामसभा के हुड़रहां गांव के एक जवान की नासिक में सङक हादसे में मौत हो गई है । इसकी सूचना घर पर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। जवान का शव नासिक से बाई रोड से आर्मी के अधिकारियों के संरक्षण में आ रहा है जो रविवार की रात में भोर के समय पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जवान का अंतिम संस्कार मऊ जनपद के दोहरीघाट में सोमवार को सुबह में कराया जायेगा।
बताते चलें कि अशोक कुमार यादव पुत्र रामनारायण यादव (32) की नियुक्ति दिसम्बर 2003 में आर्मी में ड्राइवर के पद पर हुई थी जो आगे चलकर प्रमोशन के द्वारा लांस नायक के पद पर नासिक में तैनात था और अगले माह जवान का दूबारा प्रमोशन होने वाला था। गुरुवार की शाम को अशोक के घर कर्नल राणा और नायब सुबेदार आरपी तिवारी के द्वारा फोन से सूचना आती है कि सङक हादसे में उसकी मौत हो गई है जिससे परिवार के सभी लोग सकते में आ गए। धीरे धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गया और आसपास के लोगों का तांता लग गया। अशोक अपने पत्नी उर्मिला और तीन बच्चों अभिषेक (9), अमित (7) और आदित्य (5) के साथ नासिक में ही रह रहा था और उसके घर पर उसकी माता जानकी देवी और उसके पिता घर पर रहते हैं। अशोक अपने तीन भाइयों रामदुलार यादव और रामपुकार यादव में सबसे बङा था। उसके घर पर उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।