भारत बंद को सफल बनाने में जुटी कांग्रेस नोट बंदी के खिलाफ 28 होगा प्रदर्शन

अनंत कुशवाहा 
अम्बेडकरनगर। नोट बंदी के तुगलकी नये-नये फरमानों और गरीबों, किसानों, मजदूरों के समक्ष आ खड़ी समस्याओं को लेकर 28 नवम्बर को कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन करेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी ने कहा कि भारत बंद को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए समस्त कांग्रेसजनों ने सघन जनसम्पर्क शुरू कर दिया है तथा विधानसभा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलनांे की तिथि आगे बढ़ाकर पांच से नौ दिसम्बर कर दी गयी है।

जिला कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी डा0 विजय शंकर तिवारी ने भारत बंद में सहयोग के लिए आम जनता के सहयोग का आहवान करते हुए कहा कि भारत बंद से आवश्यक जन सुविधाओं को मुक्त रखा गया है। दो दिन बंदी के बाद खुल रहे बैंको से जनता को हर प्रकार की सहूलियत देने की अपील की गयी है। डा0 विजय शंकर तिवारी ने बताया कि जनपद के समस्त कांग्रेसजन पुरानी तहसील अकबरपुर पर पूर्वान्ह 10 बजे एकत्र हो विरोध प्रदर्शन मार्च करते हुए कलेक्टेªट पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में समस्त विधानसभा बूथ कार्यकर्ता सम्मान समारोह दिवस को आगे बढ़ा दिया गया है। पुनरीक्षित कार्यक्रम के अनुसार पांच दिसम्बर को टाण्डा, छः दिसम्बर को आलापुर, सात दिसम्बर को जलालपुर, आठ दिसम्बर को कटेहरी तथा नौ दिसम्बर को जनपद मुख्यालय पर अकबरपुर विधानसभा कार्यक्रम होगा। मीडिया प्रभारी डा0 विजय शंकर तिवारी ने बताया कि नौ दिसम्बर को जनपद मुख्यालय पर कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन धूमधाम से ‘संकल्प दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *