अंतरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता में जिले का कायम रहा दबदबा, तीनों स्थान किया अपने नाम
अन्जनी राय
बलिया : अंतरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता में बलिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनों पुरस्कार अपने नाम कर लिया। बैरिया तहसील क्षेत्र के जईछपरा में आयोजित प्रतियोगिता में तीन राउंड के दौड़ में प्रत्येक राउंड में छह-छह चेतकों ने भाग लिया। इसमें तीनों राउंड से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किए चेतकों को फाइनल राउंड में दौड़ाया गया
जिसमें बलिया के घोड़रहा निवासी रामबलि सिंह का चेतक प्रथम स्थान पर रहा। ग्राम प्रधान दलकी स्वामी नाथ यादव का चेतक दूसरे स्थान पर जबकि वाजिदपुर निवासी कमला यादव का चेतक तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के *मुख्य अतिथि बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल* ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को साइकिल, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए वितेजाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। सर्व प्रथम विधायक जयप्रकाश अंचल द्वारा फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिया का शुभारंभ किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड के चेतकों ने भाग लिया।