अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत

आलापुर अम्बेडकरनगर। खेत मे काम कर रहे किसान की विद्दुत की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गयी।किसान की मामले की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस नें शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बता दें कि आलापुर थाना क्षेत्र के रामनगर महुवर गांव निवासी किसान श्रीराम मौर्या(५५ वर्ष )पुत्र रामराज मौर्या अपने खेत मे धान की कटाई कर रहे थे।अचानक खेत के ऊपर से गुजर रहे ढीले विद्दुत तार की चपेट मे आने से बुरी तरह झुलस गये और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ।किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।मामले की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष रामअवतार नें बताया कि मामले मे तहरीर मिली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

सचेत होता महकमा तो बच जाती जान

आलापुर। विद्दुत महकमा सचेत होता तो बच जाती किसान श्रीराम मौर्या की जान।बता दें कि जिस ढीले तार की चपेट मे आने से किसान श्रीराम मौर्या की दर्दनाक मौत हुई है उसी तार को सही कराने के लिए मृतक के पुत्र जगजीवन मौर्या नें  मंगलवार को प्रार्थना पत्र देकर ढीले तार को सही कराने की मांग किया था लेकिन विद्दुत विभाग के अधिकारियों के कान मे जूं तक नहीं रेंगा और लापरवाही का खामियाजा किसान श्रीराम को भुगतना पड़ा।

तो धरी रह जाएगी चुनाव लड़ने की उम्मीदें

आलापुर अम्बेडकरनगर। सपा -कांग्रेस गठबंधन की आशंका से कांग्रेसी दावेदार खासे परेशान हैं और उनकी परेशानी भी बिल्कुल जायज है।बीते तीन माह से आलापुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से आधा दर्जन से अधिक लोगों ने टिकट की प्रत्याशा में होर्डिगं बैनर व पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सक्रिय भी रहे।आलापुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से टिकट की  दावेदारी करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक कुंवर अरूण डा० गयादीन भारती पन्नालाल कन्नौजिया निरजूराम अशोक सत्यार्थी आरपी कौशल सुबाष  चंद्र पुष्पलता है ।सभी  दावेदारों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में अपनी आमदरफ्त भी तेज कर दिया था कि अचानक पार्टी नेतृत्व की तरफ से सपा से महागठबंधन की बात चलने से कांग्रेसी दावेदार काफी परेशान व हताश हो गये हैं।एक दावेदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया और जिसमें पार्टी नेतृत्व के प्रति नाराजगी भी जताते हुए कहा कि वह पार्टी कार्यक्रमों में बढचढ कर भाग लिया करते है और चुनाव लड़ने की बात आई तो अचानक यह फैसला ठीक नही है और महागठबंधन से कांग्रेस का नुकसान होगा और कार्यकर्ता बिखर जाएंगे।ऐसे मे जहाँ सभी दल चुनावी समर की तैयारी में जुटे है वहीं कांग्रेसी अब बुझे मन से नेतृत्व को दोषी भी ठहरा रहे हैं।फिलहाल अब फैसला कुछ भी हो लेकिन यदि महागठबंधन बना तो आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को सीट मिल पाना मुश्किल है जिससे कांग्रेस के टिकट दावेदारों को झटका लगना तय माना जा रहा है।

शहीद नमन यात्रा १० को

अम्बेडकरनगर। विश्व् हिन्दू महासंघ के तत्वावधान में १० नवम्बर को प्रातः ०९ बजे अछती मन्दिर से शहीद नमन यात्रा का आयोजन किया गया है।यात्रा आलापुर विधान सभा छेत्र में भ्रमण् करने के बाद राजेसुल्तानपुर में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू वसुन्धरा सिंह की प्रतिमा के निकट एक जनसभा में तब्दील हो जायेगी।इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पांच नवम्बर को दिन में ११ बजे आरोपुर गायत्री नगर माँ गायत्री सेवा संस्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में आलापुर तहसील के पदाधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में विश्व हिंदूंमहासङ्घ के प्रदेश महामन्त्री ओम् प्रकाश यादव व् मुनि जी फलाहारी महराज जी प्रमुख रूप से भाग लेंगे। यह जानकारी संघटन के जिलाध्यक्ष राम सिंगार गौतम ने दी है।

चार से छः नवम्बर तक विशेष कैम्प

अम्बेडकरनगर। अर्हता दिनांक एक जनवरी २०१७ के आधार पर विधान सभा निर्वाचन छेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संछिप्त पुनरीक्षण चार से  छः नवम्बर तक विशेष कैम्प लगाकर किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर इस आशय की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत दावे आपत्तिया प्राप्त करने की तिथि ३१ अक्टूबर को समाप्त हो गयी है।जिले का जेंडर रेशियो ,ई पी रेशियो एवम् एज कोहार्ट को मानक के अनुरूप लाने के लिए चार से छः नवम्बर तक अर्ह मतदाताओ से दावे ध्आपत्तिया प्राप्त करने हेतु समस्त मतदान केन्द्रो पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भाग लेंगे सन्तोष गंगवार

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सन्तोष गंगवार भाग लेंगे। पार्टी द्वारा प्रदेश भर में आयोजित होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारिंया जोर शोर से की जा रही हैं।जिला मुख्यालय पर सात नवम्बर को होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शिव नायक वर्मा ने कहा कि अम्बेडकरनगर में होने वाला पिछड़ा वर्ग सम्मेलन बेहद सफल होगा। सात नवम्बर को दिन में ११ बजे होने वाले इस सम्मेलन का संयोजक जिला मीडिया प्रभारी रघुनन्दन राजभर व सह प्रभारी जिला पंचायत सदस्य कपिल देव वर्मा को बनाया गया है। जिलाध्यक्ष ने पार्टी के सभी नेताओ व् कार्यकर्ताओ को इस कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की है।

अहिरौली थाने की जीप पलटी,

 थानाध्यक्ष समेत चार घायल

अम्बेडकरनगर। मंगलवार की रात दबिश देकर लौट रही अहिरौली थाने की जीप अचानक पलट गयी। इस दुर्घटना में थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। सभी को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष हमराही सिपाहियो के साथ दबिश देने गए थे।वापस लौटते समय तड़के लगभग चार बजे मालीपुर मार्ग पर शहजादपुर पुलिस चैकी के निकट जीप अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गयी।जीप के पलटते ही पुलिस कर्मिंयो में चीख पुकार मच गयी।स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला। इसके बाद हादसे की सूचना उच्चाधिकारियो को दी गयी। सुचना पर पहुंची अकबरपुर पुलिस ने सभी घायल पुलिस कर्मिंयो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया।सभी घायलो की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है।छेत्राधिकारी राघवेन्द्र मिश्र ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल पुलिस कर्मिंयो का हाल जाना। घायल पुलिस कर्मियो में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पंत के अलावा सिपाही सौरभ यादव, सुभाष पाण्डेय, यमुना तिवारी शामिल हैं।

चार नवम्बर से चलेगा टीकाकरण का महा अभियान 

अंबेडकरनगर। डा. राम मनोहर लोहिया टीकाकरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क हेपेटाइटिस बी टीकाकरण के अगले चरण में अब अरूणिमा फाउण्डेशन ने जलालपुर तहसील के छः सरकारी अस्पतालों में चार नवम्बर से टीकाकरण लगवाने के महाअभियान का निर्णय लिया है। शिविर का जायजा लेने पद्यमश्री अरूणिमा सिन्हा भी पहुचेगी। गौर तलब है कि माउण्ट एवरेस्ट विजेता अरूणिमा सिन्हा के विशेष प्रयासों से बीते दिनों जलालपुर नगर के महिला अस्पताल में अरूणिमा फाउण्डेशन ने तीन माह तक अभियान चला कर लगभग बीस हजार लोगों को टीके की तीन खुराक लगवाया था। अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आसानी से लगवाने के लिए अरूणिमा आगे आयी है। फाउण्डेशन ने तय किया है कि जलालपुर अरवन सेंटर, नगपुर, सीएचसी तथा मालीपुर धौरूआ, बडेपुर व कासिमपुर करबला स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकउा लगवाया जाएगा। फाउण्डेशन राज्य कार्यवाह राहुल सिन्ळा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में तय हुआ कि सभी छह केन्द्रों पर चार नवम्बर को पहला टीका सुबह नौ बजे से लगाया जायेगा। इसके लिए सभ्ज्ञी आवश्यक तैयारियों पूरी कर ली गयी है। फाउण्डेशन से जुडे हिमांशु पाण्डेय, मुन्ना गौड, रिंकू, दीपक, पंकज, विशाल धुरिया, आमीन खातून रेखा सैनी आदि लोग तैयारियों में लगे हुए है। 

अपना दल ने मनायी संस्थापक की जयंती 

अंबेडकरनगर। अपना दल के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला कार्यालय पर संस्थापक बलिहारी पटेल की जयंती मनायी गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता जय प्रकाश पटेल व संचालन अजय पटेल ने किया। जिलाध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि बलिहारी पटेल ने पूरा जीवन कमेरा समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उनके बताये हुए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजलि होगी। गोष्ठी को आनन्द हीराराम पटेल, रीाम कीर्ति पटेल, सुरेन्द्र प्रताप ने अपने विचार रखतेहुए कहा कि चैधरी बलिहारी के विचारों पर चल कर खुशहाल भारत की संरचना की जा सकती है। अंत में समरोह उपरांत प्राकृतिक चिकित्सालय औलियापुर में फल वितरण किया। इस मौके पर शशिकांत, उदयराज, जियाराम, चन्द्रभान, राम बहादुर, रणजीत, धर्मदेव, विजय कुमार, अरविन्द कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

गठबंधन पर पार्टी नेता करें बात- सिराज 

पीके को कहा बाहरी 

अंबेडकरनगर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिराज मेंहदी ने कहा कि सपा व बसपा के पास कुछ नहीं है। इसलिए समाजवादी पार्टी कांग्रेस की तरफ हाथ बढाने को तत्पर है। उन्होनंे पार्टी नेतृत्व से मांग किया कि किसी भी पार्टी से किसी प्रकार का समझौता करने से पूर्व पार्टी के जिला स्तरीय नेताओं से भी सलाह मशविरा जरूर कर लिया जाये। अन्यथा इसका विपरीत प्रभाव पड सकता है। उन्होने कहा कि कांग्रेस द्वारा शुरू की गयी यात्राओं से उसका जो ग्राफ बढा है उससे विपक्षी पार्टियां बौखला गयी है। खासकर सपा व बसपा को अपना जनाधार खिसकता दिख रहा है। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जहां भी गये वही पर बटवारा करा दिया। जो अपने परिवार का नही हुआ वह समाजवादी पार्टी का क्या होगा। सिराज मेंहदी जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कंाग्रेस की सरकार बनने पर कर्ज माफ होगा तथा बिजली बिल हाफ होगा। कांग्रेस को चुनाव में जीत दिलाने के लिए थिंक टैंक के रूप में प्रयोग किये जा रहे पीके द्वारा सपा मुखिया मुलायम सिहं यादव से गठबंधन को लेकर बात करने की आ रही खबरों पर सवाल करने पर सिराज मेहंदी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को अकेले इस प्रकार का कोई निर्णय नही लेना चाहिए, जिससे पार्टी को नुकसान हो। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पीके को बाहरी की संज्ञा देते हुए कहा कि इस प्रकार की बातों में पार्टी के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री की घोषित प्रत्याशी शीला दीक्षित को भी विश्वास में लेने की आवश्यकता है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो यह पार्टी के लिए घातक हो सकता है। 

बुढनापुर की ऐतिहासिक रामलीला शुरू, एनटीपीसी के अवर अभियंता ने किया शुभारम्भ

संवाददाता। बसखारी, अंबेडकरनगर। बसखारी बाजार के बुढनापुर में संजय स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयोजित ऐतिहासिक श्री राम लीला समिति का भव्य शुभारम्भ एनटीपीसी के अवर अभियंता मुख्य अतिथि राम कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काट कर उद्घाटन किया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता लालता प्रसाद वर्मा एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में फैजाबाद, अम्बेडकरनगर के पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा मौजूद रहे। मंच का संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय वर्मा माथुर ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों से सीख लेने की जरूरत है। भगवान श्री राम ने अपने पिता की बचन के सम्मान में अयोध्या की राज पाठ त्याग कर वन के लिए चले गये। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को लक्ष्मण जैसा भाई बनने की जरूरत है। भगवान श्री राम के आदर्शों पर चल कर उनके विचारों को अपना कर समाज में एक नई दिशा देने का कार्य करें। उक्त कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय वर्मा माथुर ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री राम लीला समिति के सह संस्थापक विजय वर्मा माथुर ने बताया कि 1 नवम्बर को शुरू 7 नवम्बर तक चलेगा और 8 नवम्बर को मेला रावण दहन का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष सेवा राम वर्मा, राम सुरेश वर्मा, प्रेमचन्द्र वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, अनिल तिवारी, कौशल दूबे, संदीप वर्मा, निकेत वर्मा आदि समिति के कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही। ग्राम पंचायत अजमेरी बादशाहपुर दर्जीपुर में 1970 से शुरू हो रहे श्री राम लीला का शुभारम्भ स्थानीय निवासी समाज सेवी स्व0 भुलईराम यादव के अथक प्रयास से हुआ था जो प्रत्येक वर्ष दीपावली के दूसरे दिन से प्रारम्भ होकर 10 दिनों तक भगवान श्री राम के आदर्शों का मंचन बहुत ही अच्छे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। कार्यक्रम के पहले दिन कलाकार त्रिभुवन मौर्य के साथ राजेश यादव, लालता प्रसाद यादव, राम गुटन मौर्य, जयप्रकाश, राम नयन सैनी, करिया यादव की प्रस्तुत कार्यक्रम उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
  

सिमी आतंकियों के प्रति बसपा प्रमुख के बयान की निन्दा, युवा मोर्चा की बैठक में एमपी पुलिस की कार्यवाही की सराहना 

संवाददाता। अंबेडकरनगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री विकास मोदनवाल की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा सिमी आतंकी के प्रति दिये गये बयान की कड़ी निन्दा की गयी!विगत दिनों भोपाल(म.प्र.) भोपाल सेंटल जेल से सिमी ८ कुृख्यात आतंकी द्वारा जेल में ड्यूटी पर तैनात रमाशंकर यादव का गला रेतकर फरार हो गए! बाद में मध्यप्रदेश के जबाज पुलिस के जवानों ने सभी ८आतकीयों को एनकांउटर में मार गिराया।वहीं मामले को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने सिमी आतंकवादियों के पक्ष में पुलिस कर्मियों पर मायवती सवाल खड़े कर रहे हैं। बहुत ही दुभग्यापूर्ण है!जिला महामंत्री विकास मोदनवाल ने कहा मयावती व कुछ राजनीतिक दल मुस्लिमतुष्टिकरण की नीति पर तुली है। केवल मुस्लिम वोट बैंक के लिए राजनीति कर रही हैं। देश की सुरक्षा की चिंता नहीं है। जब देश के वीर जवान व ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी रमाशंकर यादव जैसे लोग आतंकवादियों के हमाले में शहीद हो जाते हैं। शहीदों पर श्रद्धांजलि न देकार बाल्कि मायावती जैसे कुछ राजनीतिक दल आतंकवादियों के पक्ष में बयान देकार शहीदों का अपमान करने काम कर रहे हैं। जिला महामंत्री विकास मोदनवाल ने कहा ऐसे राजनीतिक दलों के मान्यता रद्द कर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। बैठक में युवा सम्मेलन मंडल प्रभारी आकाश वर्मा,क्षेत्र पं.स.रमेश रावत, राम शंकर गौतम,मेवालाल पसवान, अवधेश मौर्य, सचिन गौतम,गोपाल सोनी, पंकज गुप्ता, पंकज मौर्य, चन्द्रप्रकाश यादव, अभिषेक, अंकित अग्रहरि, अंमित, विवेक साहू, रजनीश कुमार, जयप्रकाश यादव, पंकज यादव, राकेश यादव, हनुमान साहू, राजू गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे!
  

डीएम की मौजूदगी में आयोजित हुआ तहसील दिवस 

संवाददाता। जलालपुर, अंबेडकरनगर। जलालपुर मंे तहसील दिवस जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कुल 129 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें मात्र 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हो सका। रामपुर चाड़ी डीहा निवासी विपिन कुमार ने गांव में घूर गडढा की जमीन पर सड़क बनाने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार जलालपुर को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बाबा प्रेमदास जूनियर हाईस्कूल पट्टी मुइयन के प्रबंध समिति के सदस्यों ने प्रबंधक के हस्ताक्षर बीएसए द्वाराप्रमाणित न किये जाने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने बीएसए जेएन सिंह से आख्या मांगी। बीएसए जेएन सिंह ने बताया कि प्रबंध समिति का चुनाव में कोई पर्यवेक्षक नहीं गया था पर्यवेक्षक की उपस्थिति में हुए चुनाव ही मान्य है। जिलाधिकारी ने बीएसए की आख्या पर मामला निस्तारित कर दिया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। उक्त अवसर पर सीएमओ डा0 मोहिबुल्लाह, जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्रहमान एएसपी राहुल राज, उपजिलाधिकारी विवेक मिश्र, अधिशाषी अभियंता विद्युत मुकेश बाबू सीओ कमल सिंह यादव, खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार तहसीलदार महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव नायब तहसीलदार, विनोद कुमार सिंह सहित ब्लाक तहसील व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
 

पुरानी रंजिश में जेल से बाहर आये युवक को मारी गोली,बाल बाल बचा 

संवाददाता। जलालपुर, अंबेडकरनगर। थाना जैतपुर के रतना गांव में पुरानी हत्या की रंजिश के चलते एक पक्ष ने लोगों में जेल से छूटकर आये व्यक्ति को गोली मारी। गोली बाये हाथ के जोड़ को स्पर्श करते हुए बाहर निकल गयी। सूचना पर जैतपुर पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भियांव भेजा जहां मेडिकल के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना बुधवार को प्रातः 10 बजे की है। रतना निवासी उमेश पुत्र दयाराम अपने घर के पीछे टहल रहे थे तभी देव नारायण पाण्डेय पुत्र राम समुझ, विवेक कुमार पुत्र राज नारायण कट्टा लेकर दौड़े पहले हवाई फायरिंग कर फिर उमेश पुत्र दयाराम के ऊपर फायर झोंक दिया। गोली उमेश के बाये हाथ के जोड़ में लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उमेश की तहरीर पर देव नारायण पुत्र राम समुझ सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल उमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भियांव भेजा। थानाध्यक्ष जैतपुर ज्ञानेन्द्र सिंह का कहना है कि बाये हाथ के केहुनी को स्पर्श करती हुई चोट दिखाई पड़ रही है। स्पष्ट नही हो पा रहा है कि यह गोली की चोट है या साधारण। जांच हेतु एक्सरे के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष खम्भा गाडने के विवाद में उमेश पाण्डेय सहित पांच लोगों ने राज नारायण पुत्र राम समुझ की हत्या कर दी थी जिसमें दिनेश पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, हरीश पाण्डेय पुत्रगण दयाराम व रमन पुत्र हरीश जमानत पर छूटकर आये है। 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *