वाराणसी – अफवाहों के सौदागरों ने खूब बिकवाया नमक, 50 से 70 रुपया किलो बिका नमक
नमक दो दुकानदार – कीमत जो भी हो – नमक खरीदते अफवाहों के शिकार आम नागरिक |
अनुपम राज के संग अज़हरुद्दीन “जावेद’
वाराणसी. देश में चल रहे नमक के महंगे होने के अफवाह ने वाराणसी को भी अपने जद में ले लिया ये अफवाह जंगल में आग कि तरह से फ़ैल गई देखते ही देखते तमाम परचून कि दुकानों पर नमक लेने वालो कि भीड़ लग गई इसका फायदा उठा कर जमाखोरों ने जमकर चांदी काटी और 20 रुपये किलो का नमक 50 रुपये से 70 रुपये किलो के दाम पर शहर में बिक गया
नमक के लिए दुकान पर लगी भीड़ कीमत 50 रुपया किलों |
विदित हो कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज शाम एक अफवाह फैली कि नमक का दाम कई गुना ज्यादा बढ़ गया है जो आज मध्य रात से 400 रुपये से 600 रुपये किलो हो जाएगा इस अफवाह ने उत्तराखंड से निकलते हुए धीरे धीरे दिल्ली और उत्तर प्रदेश को अपनी जद में ले लिया और देर शाम तक इसका असर वाराणसी के विभिन्न इलाको में देखने को मिला और अचानक लोग नमक के लिए दुकानों पर भीड़ के तरीके से टूट पड़े. इसकी बानगी तस्वीरे बयान कर रही है.
आपस में मिल बाट कर खायेगे नमक – एक दुकान के कर्मी नमक का बटवारा करते हुवे |
मौके का फायदा दुकानदारो ने भी खूब उठाया और 18 रुपये से 20 रुपये किलो का नमक देखते ही देखते पहले 30 फिर 40 और कही कही 75 रुपये किलो तक बिका और शहर में जब तक प्रशासन इस तरफ ध्यान देता तब तक नमक के इन सौदागरों ने खूब चांदी काट डाली. रात जब प्रशासन ने इस तरफ ध्यान दिया तो विभिन्न क्षेत्रो में पुलिस ने चक्रमण बढाया और नमक के लिए लगी भीड़ को समझा कर स्थिति नियंत्रण में किया. इस दौरान समाचार लिखे जाने तक कई दुकानदारो के ऊपर भी कार्यवाही की अपुष्ट सुचना आ रही है. आदमपुर थाना क्षेत्र के मछोदरी चौकी इंचार्ज ने कुल 4 दुकानदारो को इसकी ज़द में लिया और स्थिति अनियंत्रित होने के पहले ही संभाल ली. विभान्ना क्षेत्रो में माहोल अब सामान्य है और आम जनता इसको अब एक अफवाह की ही तरह देख रही है. फिर भी समाचार लिखे जाने तक नमक खरीदने वालो कि तयादत आम दुकानों पर ज्यादा है.
इस पुरे प्रकरण में शहर में सबसे अलग बात जो देखने को मिली वह यह थी कि शहर के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रो में इस अफवाह का जोर अधिक था और वहा जम कर नमक की खरीदारी हुई है, अन्य क्षेत्रो में इसका असर न के बराबर ही था.