अनुपस्थित मिले दर्जनों शिक्षकों का रोका वेतन, एमडीएम में गड़बड़ी पर प्रधानाध्यापकों को नोटिस
अन्जनी राय
बलिया : बीएसए डॉ. राकेश सिंह के निर्देश पर गुरुवार को समस्त बीईओ व जिला समन्वयकों द्वारा परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गैरहाजिर मिले शिक्षकों के एक दिन के वेतन पर बीएसए ने रोक लगा दिया है।
बीईओ सुनील कुमार ने बैरिया शिक्षा क्षेत्र के प्रावि सावनछपरा का निरीक्षण किया। यहां सहायक अध्यापक संतोष कुमार उपाध्याय 06सितम्बर से ही बगैर सूचना स्कूल से गायब मिले। इसी शिक्षा क्षेत्र में बीईओ ओमप्रकाश दूबे ने प्रावि रामगढ का निरीक्षण किया, यहां दो दिन से एमडीएम नहीं बना मिला, जबकि प्रावि बलिहार पर दो दिन का एमडीएम रजिस्टर पर नहीं भरा गया था। प्रावि श्रीनगर केहरपुर के बारे में बताया गया कि यह स्कूल प्रावि सुघरछपरा पर संचालित हो रहा है,लेकिन वहां कोई शिक्षक या अभिलेख नहीं मिला। बीईओ मोतीचन्द्र चौरसिया ने प्रावि पवयाछपरा का जांच किया, जहां एमडीएम रजिस्टर पर बच्चों की उपस्थिति के सापेक्ष अधिक संख्या दर्ज करने की बात सामने आयी। डीसी ओपी सिंह ने प्रावि भरतछपरा का निरीक्षण किया,जहां सहायक अध्यापिका सारिका सिंह अनुपस्थित मिली। वहीं, उप्रावि झंडा भारती के मठिया पर सहायक अध्यापक चन्द्रभूषण पांडेय गैरहाजिर मिले। यहां छात्रों की संख्या नगण्य थी। प्रावि झंडा भारती के मठिया पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव अनुपस्थित मिले। बीईओ धर्मेन्द्र कुमार की जांच में प्रावि सिवाल मठिया पूर्वी पर राजेश जायसवाल गैरहाजिर मिले। उधर, शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के उप्रावि मुड़ेरा का निरीक्षण बीईओ राकेश कुमार सिंह ने किया, जहां आनंद कुमार सिंह व श्रीमती शशि तोमर अनुपस्थित मिली। बीएसए ने जहां अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाया है, वहीं एमडीएम में गड़बड़ी करने वाले प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है।