शहीद गुरुशरण छाबड़ा को दी श्रदाँजलि
अब्दुल रज्जाक थोई
जयपुर -3 नवम्बर 2016 को गवर्नमेंट होस्टल के सामने स्थित शहीद स्मारक पर पूर्व विधायक श्री गुरुशरण भारती (छाबड़ा) की पुण्यतिथि के अवसर पर लोक संघर्ष मोर्चा तथा अनेक सामाजिक संगठनो ने उन्हें भावभिनी श्रदाँजली दी ।ज्ञात रहे की श्री छाबड़ा ने गत वर्ष 2 अक्टुम्बर को शहीद स्मारक गवर्नमेंट होस्टल पर आमरण अनशन की शुरुआत की थी। परन्तु अनशन के दौरान सरकार का एक भी प्रतिनिधि श्री गुरुशरण छाबड़ा से मिलने नहीं आया।
अन्ततःश्री गुरुशरण छाबड़ा ने दिनांक 3 नवम्बर को 33 दिन के अनशन के बाद प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागु करवाने तथा सशक्त लोकायुक्त नियुक्त करवाने की मांग को लेकर अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था ।सभा को लोक संघर्ष मोर्चा की अध्यक्ष ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ,कोर कमिटी के अध्यक्ष सवाई सिंह ,सचिव डॉ मुहम्मद इकबाल सिद्दीकी , महासचिव विष्णुदत्त शर्मा ,अरविंद भारद्वाज एडवोकेट ,के अतिरिक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ .अर्चना शर्मा ,आर्य समाज के सत्यव्रत सामवेदी ,जदयू प्रदेशाध्यक्ष राम निवास यादव आदि ने विचार व्यक्त किये ।मंच का संचालन बसंत हरियाणा ने किया।