90 लीटर अवैध शराब के साथ चार लोग हुए गिरफ्तार, शराब के साथ पकड़े गए तो बेल नहीं जेल
संजय ठाकुर
मऊ : पुलिस अधीक्षक के शख्त निर्देश के बाद मधुबन पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम को भैरोपुर मोड़ व बीराबाबा के स्थान को जाने वाले रास्ते पर दुबारी में मंगलवार की शाम को वाहन चेकिंग की जा रही थी। स्थानीय बाजार में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार ने 8.00 बजे धर्मपुर देवारा निवासी रामसोच व नरायन को ब्लैडर में 40 लीटर शराब के साथ पकड़ा।
इसी तरह दुबारी चौकी प्रभारी नवलकिशोर सिंह द्वारा धर्मपुर विशुनपुर निवासी रामनयन व रामजन्म को ब्लैडर में लेकर जाते हुए 50 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कया। इन चारों के विरुद्ध अपमिश्रण की धारा में मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया गया है। उप निरीक्षक से निरीक्षक बने राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।
शराब के साथ पकड़े गए तो बेल नहीं जेल
पुलिस अधीक्षक मुनिराज के सख्त आदेश के बाद अवैध शराब के साथ पकड़े जाने वाले कारोबारियों को थाने से बेल मिलने की बजाय जेल की हवा खानी पड़ेगी। इसकी शुरुआत भी मधुबन पुलिस ने चार लोगो की गिरफ्तारी के साथ शुरू कर दी है। अवैध शराब के कारोबारी पहले पुलिस की कार्रवाई को काफी हल्के में लेते थे क्योंकि छापेमारी के दौरान शराब के साथ गिरफ्तार होने के बाद थाने से ही वह निजी मुचलका पर छूट जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जनपद बलिया की घटना का संज्ञान लेकर एसपी मुनिराज द्वारा अपनाए गए सख्त रुख के चलते शराब के साथ पकड़े जाने पर आबकारी अधिनियम के साथ ही अपमिश्रण की धारा भी लगाई जा रही है। इसमें कुछ दिन जेल की हवा खानी पड़ेगी