भोपाल एनकाउंटर पर आज़म खान ने कसा भाजपा पर तंज़, कहा वह जिसको संदिग्ध समझती है उसको ऐसे ही मार देना चाहिए
रविशंकर
रामपुर में उ○प्र○ सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने भोपाल एनकाउंटर पर भाजपा पर तंज करते हुए उसकी हिमायत की है। आजम खां ने कहा कि भाजपा जिस पर भी संदेह करे चाहें वह जेल में हो या बाहर हो उसे ऐसे ही मार देना चाहिए। इसमें कानून इंसाफ का इंतेजार नहीं करना चाहिए। भोपाल एनकांउटर पर बोलते हुए कहा कि इसमें इंसाफ मिलने में देर लग रही थी। सरकार ने इंसाफ दे दिया इसमें बुरा मानने की कोई बात नहीं है। आजम खां यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने कहा कि इससे देश की तरक्की होगी माहौल भी अच्छा होगा इंसाफ में देरी भी नहीं होगी। अदालतें जमानतें इंसाफ आदि में देरी लगती है। आजम खां ने इसमें आगे कहा कि आने वाले चुनाव में इससे फायदा होगा और कुछ इसी तरह के काम सरकार कर देगी तो और फायदा पहुंचेगा। इसके अलावा समाजवादी पार्टी की रजत जयंती और गठबंधन के बारे में सवाल के जवाब में इंकार करते हुए आजम खां ने कहा कि उनकी किसी से कोई बात नहीं हुई है।