नोट की ऐसी लगी चोट कि चुनिंदा एटीएम ही दे रहे पैसा, आम जनता परेशान
(अनंत कुशवाहा)
अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय पर एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा स्थित एटीएम मशीन के अलावां किसी भी एटीएम मशीन में पैसा न होने से लोगों को काफी मुश्किले उठानी पड़ रही है। जिला मुख्यालय के जुड़वा शहर शहजादपुर नई सड़क स्थित एचडीएफसी एटीएम मशीन के बाहर अपना पैसा निकालने के लिए लोगों की लम्बी कतार देखी गयी। लोगों की समस्या जानने का प्रयास किया गया तो लम्बी कतार में खड़े हुए कुछ लोगों ने बताया कि जिला मुख्यालय के तमाम एटीएम मशीनों के चक्कर काटने के बाद मजबूर होकर मात्र इसी एटीएम मशीन के सहारे अपना पैसा लेने के लिए कतार में खड़े हुए है। यहां भी स्थिति यह बनी कि दोपहर बाद कतार में खडे़ हुए कई लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। यह समस्या विगत एक पखवारे से चली आ रही है।
सरकार की घोषणा के अनुरूप पांच सौ व एक हजार रूपये के नोट बंद किये जाने से लोग दिनभर बैंको और एटीएम मशीनो के बाहर कतार में खड़े होकर पैसे के लिए बेचैन है। शुक्रवार की सुबह बैंको के सामने ज्यादा भीड़ तो नहीं देखी गयी लेकिन सहालग के इस मौसम में मजबूर होकर अपना पैसा निकालने के लिए बैंक और एटीएम मशीनों के बाहर खड़े होकर लोग काफी परेशान नजर आये। सरकार की घोषणा के अनुरूप 15 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक जिले में पांच सौ रूपये के नये नोट न आ पाने से लोगों को मिल रहे 2000 रूपये के नोट का कोई तोड़ नहीं मिल पा रहा है। फुटकर समस्या के कारण अपने जेब में रखकर 2000 रूपये के नोट से भी लोगों को अपनी जरूरते पूरी करने में काफी परेशानी हो रही है। जिले के एक मात्र एटीएम मशीन से पैसा निकलने के कारण लगी लम्बी कतार से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को सहालग के मौसम में पैसे की कितनी जरूरत है। बात करें तो बीते कुछ दिनों से जिला मुख्यालय के कई बैंको में ग्राहको का पैसा तो जमा कर लिया गया लेकिन जब पैसा लेने पहुंचे ग्राहक तो बैंको ने जवाब दे दिया। वहीं बैंको के प्रबंधको ने बताया कि कई दिनों से बैंक में कैश उपलब्ध न होने के कारण ग्राहको को उनका पैसा नहीं दिया जा सका। ऐसी स्थिति मंे लोग अपना दर्द एक दूसरे से कहकर किसी तरीके से अपना काम चला रहे है।