नहीं सुधर रही आलापुर क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था ढूंढे नहीं मिलते चिकित्सक
बावजूद इसके चिकित्सकों की लापरवाही कम होने का नाम ही नहीं ले रही है और जिसका खामियाजा आलापुर तहसील क्षेत्र के वासिदों को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को समाचार प्रतिनिधि ने रामनगर विकास खंड के लखनीपट्टी में स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर दस्तक दिया तो नजारा हतप्रभ कर देने वाला रहा। लगभग साढे़ 11 बजे तक फार्मासिस्ट भगवान दास मौर्य तथा वार्ड बॉय जगन्नाथ यादव के अतिरिक्त कोई भी डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद नहीं था जबकि आधा दर्जन से अधिक मरीज डॉक्टर के इंतजार में बैठे थे।सतरही गांव निवासी कृपा शंकर ने बताया कि यहां तो डॉक्टर अक्सर ही 11 बजे के बाद ही आते हैं और आधी अधूरी दवाएं देते हैं। बार जब अधीक्षक मुन्नीलाल निगम से संपर्क किया गया तो उनका भी जवाब रौब गालिब करने वाला रहा उन्होंने बताया कि हम रामनगर में है वहां कौन बैठता है इससे आपको क्या वास्ता ।फिलहाल आलापुर तहसील क्षेत्र की स्वास्थ सेवाएं बदहाली का शिकार हो चुकी है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।