AIMIM ने बाँदा में कतार में लगे लोगो को करवाया जलपान
शाहनवाज़ खान
बाँदा. केन्द्र सरकार द्वारा की गयी नोट बंदी से बैंक में लगी लाइनों में आम जनता की खाने पीने की परेशानी को देखते हुए आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के ज़िला महासचिव वाजिद अली के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज पानी, बिस्कुट इत्यादि एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, पंजाब बैंक, यूनियन बैंक आदि बैंक में वितरित कर आम जनता को राहत देने का काम किया इस तरह का प्रयास आगे निरंतर जारी रहेगा।
बैंक में पर्याप्त कैश न होने से और बैंकिंग व्यवस्था लचर होने से जनता त्राहि त्राहि कर रही है । AMIM के ज़िला सचिव मो यूनुस खान ने कहा कि सबसे ज़्यादा दिक्कते ग्रामीण इलाकों में है जहाँ बैंकिंग व्यवस्था की हालत बदतर है जिसके लिए सरकार को कैश काउन्टर लगवाना चाहिए । युवा नेता नुसरत खान शीबू ने कहा कि सरकार ने 2 हज़ार का नोट जारी कर जनता को खुल्ले की परेशानी में डाल दिया है। सरकार को 500 का नोट युद्ध स्तर से शहरी और ग्रामीण इलाकों में भेजना चाहिए जिससे विकराल हो चुकी समस्याओं से आम जनता और किसानों को राहत मिल सके। इस मौके पे सलमान खान, इश्तेयाक, सानू, फैज़ान आशू खान, मुजीब, क़ादिर आदि मौजूद रहे ।