दैनिक भास्कर के पत्रकार ध्रमेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या,आईरा ने दर्ज करवाया कड़ा विरोध
सासाराम.मधुरेश— सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर पत्रकार भी अपराधियों के निशाने पर है। आयेदिन पत्रकार अपराधियों की गोली के शिकार हो रहे हैं। ताज़ा मामला सासाराम का है, जहां अपराधियों ने गोली मारकर एक पत्रकार की हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सासाराम में दैनिक भास्कर के पत्रकार धर्मेंद्र सिंह को अज्ञात अपराधियों ने अमरा तालाब के पास गोली मार दी। बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह वे अपने घर के समीप स्थित चाय दूकान पर खड़े थे तभी बाइक से आये अपराधियो ने उनके सीने में फायर झोंक दी। इसके बाद अपराधी भाग निकले। बुरी तरह से घायल पत्रकार की मौत बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के क्रम में हो गई । पत्रकार पर हुई फायरिंग की यह खबर सासाराम समेत पूरे जिले में फैल गयी। भारी संख्या में लोग उनके घर पर जूट गये। सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई है। अॉल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह हत्याकांड की कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने तुरंत सूबे के मुख्ययंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी पीके ठाकुर से बात कर पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह के हत्यारों को अविअलंब गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं मुआअवजा देने एवं बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक आज़मी ने कहा है कि अगर बारह घंटे के अंदर अफराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो देशव्यापी आंदोलन शुरु किया जाएगा। हत्याकांड की निंदा करने वालों में एसोसिएशन के चैरमैन तारिक जाकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम, राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री, राष्ट्रीय महासचिव हिमांशु शेट्टी, सहित बिहार प्रदेश के निरव समदर्शी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार प्रदेश सचिव कमल किशोर ,आनंद ठाकुर पटना ज़िला अध्यक्ष शैलेंद्र प्रदेश मेंबर सतेंद्र सत्यम ,गुड्डू सिंह, पूर्णिया ज़िला अध्यक्ष के के गौरव उपाध्यक्ष अभय सिंहशकिल अहमद, शैलेन्द्र कुमार, अनिशुल वारा, मधुरेश प्रियदर्शी, रंजन सिंह, रजनीश सिंह एवं अक्षय झा समेत अन्य पत्रकार शामिल हैं।