शहर कोतवाल के पी सिंह का सराहनी कार्य की चर्चा हुई चतुर्दिक
बाँदा. शाहनवाज़ खान
तमिलनाडू के सुनामी पीड़ित62 वर्षीय वृद्ध की बांदा रोडवेज़ बस स्टैंड में किसी ने जेब काट ली हिंदी भाषा की जानकारी न होने से कोई वृद्ध की मदद नहीं कर सका। आज दोपहर कोतवाली पहुंचे वृद्ध ने बताया बताया के उसका नाम पी वासुदेव उम्र 72 वर्ष पुत्र पार्थसारथी निवासी तिरवेनी नागापट्टिनम तमिलनाडु का रहेने वाला है सुनामी में पूरा परिवार तबाह हो चुका है मृत परिवार के लोगो की आत्मा की शान्ति के लिए तमाम मंदिरों के भ्रमण के साथ साथ इलाहाबाद संगम जा कर पूजा करना था आज सुबह बांदा रोडवेज़ बस स्टैंड में किसी ने वृद्ध की जेब काटली सुनामी कैम्प में रहने वाले इस वृद्ध के जेब से पैसे के साथ साथ सुनामी कार्ड भी चला गया कोतवाल के सामने ये वृद्ध फूट फूट कर रो रहा था।
शहर कोतवाल के पी सिंह ने वृद्ध से पूरी जानकारी लेने के बाद संगम स्नान से ले कर तमिलनाडू सुनामी कैम्प पहुँचने तक के खर्चे को ध्यान में रखते हुए 5000 पांच हज़ार की व्यवस्था करके वृद्ध को दिया साथ ही उन्हें बस में बैठा कर इलाहाबाद के लिए रवाना कर दिया। शहर कोतवाल के इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की।