महिलाओं के विकास व अधिकार के लिए भाजपा कटिबद्ध, महिला सम्मेलन की हो रही तैयारी – भारती सिंह
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। महिलाओं के अधिकार और विकास के लिए भाजपा कटिबद्ध है। महिला सशक्तिकरण और 33 प्रतिशत आरक्षण की सबसे बड़ी समर्थक भारतीय जनता पार्टी है। उक्त बाते महिला सम्मेलन की तैयारी बैठक में प्रदेश से आयी हुई करूणा सारस्वत ने कही।
जिला कार्यालय पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिले की महिला सम्मेलन प्रभारी भारती सिंह ने किया और संचालन जिला उपाध्यक्ष दुर्गावती मौर्य ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए महिला सम्मेलन की सह संयोजिका अवध क्षेत्र शशिबाला ने कहा कि जिले में आगामी 29 नवम्बर को होने वाले महिला सम्मेलन के माध्यम से ही हमे केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को हम सीधे घर-घर, जन-जन तक पहुंचायेंगे। चाहे वह उज्वला योजना हो, जन-धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, दुर्घटना बीमा योजना, बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओं इत्यादि अनेक योजनाओं को जन सामान्य तक पहुंचायेंगे। जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन राजभर ने बताया कि बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा के आहवान पर पार्टी कार्यालय में दो दिन पूर्व कानपुर के निकट पुखरायां में हुई रेल हादसे में मारे गये और घायलो के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया ताकि ईश्वर उन्हे शांति प्रदान करें। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रितु बहल, संजू देवी, रफत एजाज, रमाशंकर सिंह, मनोज मिश्रा, विनोद सिंह, रामा मौर्य, श्यामबाबू, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, संगीता टंडन, संतोष सिंह, रामचन्दर उपाध्याय, रामबहाल वर्मा, अनुराग त्रिपाठी, शुभम् पांडेय, डा0 शिवपूजन वर्मा इत्यादि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।