डी एफ ओ के आवास से लकड़कट्टो ने काटे बेशकीमती चंदन के पेड़
लखीमपुर खीरी // बीती रात डी एफओ साउथ के आवास से लकड़कट्टो ने दो बेशकीमती चंदन के पेड़ काटकर वन विभाग को खुली चुनौती दे डाली है देखा जाये तो वन विभाग को अब लकड़ी चोरी ही नाको चेन चबवा रहें हैं ।जिसके कारण गुस्से में डी एफ ओ ने दो चौकीदारों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी है।जिसके कारण वन अधिकारियों में हड़कंप मच गया है ।
आपको बताते चले कि देश में सबसे अधिक लोकप्रिय दुधवा राष्ट्रीय उद्यान है जहाँ अधिक तर मात्रा मे चंदन ,शाल,सागौन,चीड़ आदि के बेशकीमती पेड़ लगे है परंतु बहुत ही तेजी से कुछ लोग अपने फायदे के लिये इन पेड़ों का सफाया करते जा रहें हैं ।जिसको देखा जाये तो वन विभागभी इन लकड़कट्रटो को रोकने में नाकामयाब होते ही नजर आ रहे हैं क्योंकि यदि डी एफ ओ के आवास से ही चोरी छिपे पेड़ काँटे जा सकते हैं तो फिर आम जंगल से तो बहुत अधिक मात्रा में यह सब हो रहा होगा ।यह सब देखकर ही डी एफ ओ अखिलेश पांडेय ने गुस्से में आकर दो चौकीदारों पर एफ आई आर दर्ज करा दी है जिसके कारण वन विभाग में हड़कम्प मच गया है ।