पुल के नीचे लटकता मिला युवक का शव
संजय ठाकुर
मऊ : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के काझाखुर्द में स्थित रेलवे चौखड़ी पुल की नीचे फंदे से लटकते हुए एक युवक का शव मिला।युवक की शिनाख्त शरद भारती पुत्र लालजी भारती 28 वर्ष के रूप में हुई।शरद गांव में ही नीम हकीम के रूप में मेडिकल प्रैक्टिस करता था।
जो मूल रूप से रानीपुर थाना क्षेत्र के भुसुवां गांव के रहने वाले थे।अपने ननिहाल काझा खुर्द में ही मकान बनवाकर काफी समय से रहते थे। गांव में ही उनकी डिस्पेंसरी थी मंगलवार की शाम को वह घर नहीं आया था।सुबह शौच के लिए बाहर निकले लोगो ने देखा की रेलवे पुल के नीचे किसी व्यक्ति का शव फंदे पर लटक रहा है।लोगो ने देखते ही शोर मचाया, यह वाकया पूरे क्षेत्र में आग के जैसा फैल गया,जल्द ही मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गये।
जानकारी होते ही थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र भी मौके पर पहुंच गये।जाच पड़ताल में युवक के जेब से सुसाइड नोट्स मिला। थानाध्यक्ष ने सबके सामने उसे पढ़कर सुनाया। जिसमें लिखा था कि वह बहुत परेशान है और जीना नहीं चाहता, इसलिए आत्महत्या कर रहा है। इसके लिए किसी को दोषी न माना जाय। इसके आधार पर पुलिस ने घटना को प्रथम आत्महत्या ही माना।बाद में परिवार के लोगों का कहना था कि नोट्स की हैंडराइटिंग शरद की नहीं है। कुछ माह बाद शरद की शादी भी होने वाली थी। शरद के पैंट के जेब से मिले सुसाइड नोट को पुलिस अपने साथ ले गई।