अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

सड़क दुर्घटनाओं में छः घायल, एक रेफर

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को एम्बुलेन्स की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां एक की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थानान्तर्गत भानूपुर निवासी सुभाश चन्द्र (26) पुत्र अम्बिका प्रसाद सोमवार की सुबह जिला मुख्यालय आये हुए थे। वापस जाते समय बट्टूगढ़ गांव के निकट विपरीत दिषा से आ रहे बाइक सवार अकबरपुर थानान्तर्गत कालेपुर निवासी रहमत अली (25) पुत्र यूनुस से सीधी टक्कर हो गयी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। एम्बुलेन्स की सहायता से जिला चिकित्सालय में दोनों को भर्ती करवाया गया जहां सुभाश चन्द्र की हालत गंभीर होने पर ट्रामा संेटर रेफर कर दिया गया। दूसरी सड़क दुर्घटना में अलीगंज थानान्तर्गत मखदूमनगर निवासी विद्यासागर (30) पुत्र बाबूलाल अकबरपुर-केदारनगर मार्ग पर कोटवा महमदपुर गांव के निकट अचानक सामने आये एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर पलट गयी। उधर से गुजर रहे राहगीर विपिन तिवारी ने अपने निजी वाहन से उसे जिलाा चिकित्सालय में भर्ती करवाया। अन्य सड़क दुर्घटना में आकाष (18) पुत्र घनष्याम निवासी लेहिड़ी थाना सम्मनपुर उसी गांव के निवासी अदालत (62) पुत्र अग्नू, नूरूहलिमा (32) निवासी महराजगंज घायल हो गये।

सीएचसी महरूआ का हाल बदहाल

अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड़ कटेहरी के सीएचसी महरूआ पर जैसे-तैसे किसी हाल से महिलाओ का हो रहा है प्रसव। सीएचसी पर निरीक्षण करने पर देखा गया कि न बिजली और न ही पानी और सौचालय का भी बुरा हाल है अधेरे मे मोमबत्ती जलाकर महिलाओ का कराया जाता है प्रसव सूत्रो की माने तो केन्द्र पर तैनात एनएम बिद्यावती तिवारी कभी भी सीएचसी पर ड्यूटी करने नही आती है नौकरी सिफॅ कागजो मे चल रही है जबकि ऐनम सेन्टर महारुआ मे प्रसव बराबर किया जाता है लेकिन धन उगाही के नाम पर किसी नर्स को बुला ली जाती है पानी और बिजली है ही नही सौचालय है लेकिन पानी न होने के कारण गन्दगी का अम्बार लगा है, हैन्ड़पम्प है लेकिन वो खराब पड़ा है।

मेले की तैयारियां जोरो पर, श्रद्धालुओ की आस्था का प्रतीक है डम्मर दास की समाधि

अम्बेडकरनगर। मंशापुर कुटी स्थित बाबा डम्मर दास की समाधि पर मेला देखने के लिए कई जिलों की दुकाने व मेला देखने दर्षन करने हेतु आते है। जन चर्चा के अनुसार बहुत पहले एक साधू यहां आये और घनघोर जंगल में कुटिया बनाकर रहने लगे।
कथनानुसार कुटी के बाबा धर्मदास की कुटिया पर एक फकीर भिक्षा मांगने आया और कहा कि बड़े संत हो तो मेरी तुमड़ी भर दो। बाबा धर्मदास एक मुट्ठी आटा लेकर तुमड़ी में डालने लगे। न तो तुमड़ी भरी न ही बाबा की मुट्ठी से आटा की धार टूटी। अंत मंे आकाषवाणी हुई, धर्मदास सच्चे संत हो और वह फकीर धर्मदास के पैरो पर गिर पड़ा। बाबा ने फकीर को आषीर्वाद दिया और फकीर चला गया। बाबा जहां पर तीर्थ यात्रा में जाते थे, इमली के वृक्षो का रोपड़ उस स्थान पर कर देते थे। इस तरह से अनेको कुटियों का निर्माण बाबा के द्वारा हुआ है। जैसे मंषापुर, मइहर धाम हर जगह आज भी इमली के वृक्ष बाबा के द्वारा लगाये गये है। वर्तमान पुजारी बाबा रामनाथ दास ने बताया कि मेले की तैयारिया जोरो पर चल रही है। आगंतुको के आने की उचित व्यवस्था रहन सहन किया गया है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रषासन द्वारा पुलिस बल की व्यवस्था हर वर्श रहती है। बाबा की कुटिया पर गन्ना, धान लोग चढ़ाते है जिससे मान्यता है कि बाबा के आषीर्वाद से घर में किसी वस्तु की कई वर्श भर नहीं होती है।

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन 

अम्बेडकरनगर। कम मुआवजा दिये जाने से नाराज किसानों ने सोमवार को कलेक्टेªट के निकट जोरदार धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देने जा रहे किसानों को मुख्य द्वार पर ही गेट बंद कर रोक लिया गया। इससे नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों ने आठ सूत्रीय मांगो का ज्ञापन कलेक्टेट के द्वार पर पहुंचे उपजिलाधिकारी को सौंपा। धरने की अध्यक्षता किसान मुआवजा संघर्श समिति के अध्यक्ष श्रीराम पटेल ने की।
धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि लुम्बिनी वाराणसी बाया आजमगढ़ राश्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 का निर्माण कार्य चल रहा है। जिन किसानों की जमीने उसमें जा रही है उनको मुआवजा अगल-बगल के जिलो की तुलना में कम दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि पड़ोसी जिले आजमगढ़ में व्यवसायिक दर से वर्ग मीटर में प्रतिकर का निर्धारण किया गया है। आबादी से सटे भूमि का भी आवासीय दर से प्रतिकर निर्धारण किया गया। जबकि हम लोगों के साथ ऐसा नहीं किया जा रहा है। उन्होने कहा कि किसानों से सड़क के किनारे की भूमि क्रय करने पर सर्किल रेट पर प्रति वर्ग मीटर की दर से स्टाम्प षुल्क लिया जाता है। सड़क अथवा आबादी न दिखाये जाने पर स्टाम्प चोरी में जुर्माना तक वसूलने का नियम है तो फिर किसानों के सड़क के किनारे की कीमती एवं व्यवसायिक भूमि न मानकर सामान्य कृशि भूमि का दर्जा देकर सर्किल रेट का निर्धारण किया जाना किसानों के हित में नहीं है। उन्होने कहा कि जिले के प्रषासनिक अधिकारी किसानों के साथ धोखा कर रहे है। उन्होने चेतावनी दी है कि यदि अन्य जिलो की तरह यहां भी भुगतान नहीं किया गया तो हम लोग आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान धरना प्रदर्षन में माता प्रसाद तिवारी, रामनिहोर पटेल, निजामुद्दीन, सुभाश गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, राकेष, हरिष्चन्द्र, अम्बिका सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद थे।

क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने की मानदेय की मांग

आलापुर, अम्बेडकरनगर। रामनगर एवं जहांगीरगंज विकासखंड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों नें ग्राम प्रधान निधि की भांति क्षेत्र पंचायत निधि एवं मानदेय दिए जाने की मांग किया है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने रामनगर पुरानी तहसील परिसर ने बैठक कर मुख्यमंत्री  को संबोधित हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र रजिस्टर्ड डाक के जरिए भेजा। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत सदस्य वेदप्रकाश उर्फ पिंटू तथा संचालन वीरेंद्र यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य हौसिला यादव ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों का ग्राम पंचायत निधि की भांति खाता होना चाहिए तथा विकास निधि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ग्राम प्रधान की भांति मासिक मानदेय दिया जाना चाहिए क्योंकि क्षेत्र पंचायत सदस्य भी निर्वाचित होकर सदन में आते हैं।बैठक में मुख्यमंत्री को संबोधित हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित किया गया। उक्त मौके पर मनीष पांडेय अशोक कुमार शीला देवी उषा यादव संतोष दिलीप चैरसिया राकेश कुमार, मनीषा समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

 दिव्यांगो ने किया धरना प्रदर्शन

अम्बेडकरनगर। सोमवार को कलेक्टेट परिसर के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष दिव्यांगो ने भारत देशम ट्रस्ट के अध्यक्ष लालमणि पटेल के नेतृत्व में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। धरना कारियों ने अपनी 21 सूत्रीय मांगो को ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए लालमणि ने कहा कि दिव्यांगो की तरफ न तो केन्द्र सरकार न ही राज्य सरकार कोई ध्यान दे रही है। दिव्यांगो को तीन सौ रूपये मासिक पेंषन दिया जा रहा है वह काफी कम है। इसे बढ़ाकर तीन हजार किया जाये। दिव्यांगो के बच्चों का पढ़ाई का खर्चा सरकार द्वारा स्वयं वाहन किया जाये। इन्हे कौषल विकास की टेªनिंग देकर उन्हे अनुदान के तहत धनराषि दिलायी जाये जिससे वे अपना व्यवसाय कर सके। दिव्यांगो का कोटा कम से कम तीन प्रतिशत किया जाये। दिव्यांगो ने चेतावनी  दी है कि यदि हम लोगों की मांगो की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग आमरण अनषन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान वहां अषोक कुमार, रामनाथ, गोली, आषा कुमारी, मीना, फूलमती सहित अन्य दिव्यांग मौजूद रहे।

शिक्षण समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिशद ने सौंपा मांग पत्र

अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद ने प्रदेष के दुग्ध विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपकर उसे आगामी विधानसभा चुनाव के घोशणा पत्र में षामिल कराकर प्रदेष के विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद के नगर मंत्री विवेक षुक्ला के माध्यम से सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यार्थी परिशद विष्व का सबसे बडा छात्र संगठन है। यह संगठन संगठनात्मक, रचनात्मक एवं आन्दोलनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से एक सषक्त छात्र षक्ति का निर्माण कर रहा है। विद्यार्थी परिशद ने स्नातक में 50 प्रतिषत तथा परास्नातक में 20 प्रतिषत सीटो की वृद्धि करने एवं संध्याकालीन कक्षाएं षुरू किये जाने की मांग की है। परिशद ने प्रवेष विवरणिका का मूल्य लागत मूल्य के सापेक्ष निर्धारित किये जाने तथा समस्त प्रवेष परीक्षाओ की पारदर्षिता सुनिष्चित किये जाने की मांग की है। इसके साथ ही षैक्षिक संस्थानों मे रिक्त पदो पर तत्काल नियुक्ति करने एवं बस किराये में 50 प्रतिषत की छूट दिये जाने की भी मांग की है। इंटर तक कम्प्यूटर षिक्षा अनिवार्य किये जाने की भी मांग की गयी है। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री कृश्ण देव, नगर सहमंत्री राजप्रताप सिंह, अजीत तिवारी, संदेष यादव, नरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *