गाजीपुर – दुसरे दिन भी लगी लम्बी कतार नोट बदलने वाले गरीबो की
शाहनवाज़ अहमद
गाजीपुर. 500 व 1000 के नोट बंद होने से बुधवार को दिन भर लोग हलकान रहे. हर चट्टी चौराहों पर मोदी सरकार के नोट के फैसले की चर्चा होतो रही. शादी विवाह के मौसम में इस तरह के फैसले को लेकर लोग रुष्ट दिखे. ग्रामीण व अर्ध शहरी क्षेत्रों में सरकार के निर्णय से नाराजगी रही.लोगो का कहना है इतना जल्दी प्रधानमंत्री को नही लेना चाहिए फैसला। बाजारों में क्रय विक्रय प्रभावित रहा. विशेष कर यह चर्चा रही कि नई मुद्रा दो दिन के अंदर ग्रामीण व अर्ध शहरी क्षेत्रों में आ जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग 500 व 1000 रुपये के नोट लेकर खुल्ला कराने के लिए दिन भर चक्रमण करते रहे. बाजारों की स्थिति यह रही की दुकानदार 500 व 1000 रुपये के नोट लेने से मना कर रहे थे. निम्न आय वर्ग की ग्रामीण महिलाएं खास तौर से परेशान दिखी बाजारों में अफरातफरी का माहौल है. पैसा तो लोग बाजारों में ले कर जा रहे हैं. लेकिन सामान उनको नहीं मिल रहा है. कुल मिलाकर इससे ग्रामीण ही परेशान हो रहे है।
इसी बीच आज क़स्बा युसुफपुर और मोहम्मदाबाद में कई ज्वेलरी शाप और आढ़त पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. यह छापेमारी अचानक ही हुई. छापेमारी क्यों की गई और क्या अनियमितता मिली इस सम्बन्ध में आयकर विभाग कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहा है.