अम्बेडकरनगर – धरातल पर नहीं उतर सकी गोबिंद साहब मेले की तैयारी, हर तरफ गंदगी का अंबार
अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक ख्यातिलब्ध महात्मा गोविंद साहब मेले की तैयारियां अभी तक धरातल पर नहीं उतर सकी है टेंडर प्रक्रिया के झाम में अभी तक मेले की तैयारियां लगभग सून्य हैं। बता दे कि बीते दिनों एडीएम एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने बैठक कर महात्मा गोविंद साहब मेले की तैयारियों को मूर्त रूप प्रदान किया था लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस हैं। गोविंद मेले परिसर में चारो तरफ गंदगी का अंबार है पिछली बार मेले के उपरांत जमा कूड़ा करकट अभी तक रैनबसेरे की तरफ पड़ा हुआ है। हम वही मठ की रंगाई पुताई का कार्य जी नहीं शुरू हो सका है हैं मठ के बगल स्थित गोविंद सरोवर का जल भी बिलकुल मटमैला हो चुका है जो आचवन लायक भी नहीं है ऐसे में आगामी गोविंद दशमी को शुरू होने वाले पूर्वांचल के ऐतिहासिके मेले में श्रद्धालुओं को पग पग पर अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। गोविंद साहब परिसर को जोड़ने वाले मार्ग भी पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं जिससे लोगों को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं पूरे परिसर में झाड़ियों का अंबार है जो दुकानदारों के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं। दुकानदार अपनी अपनी जगह की सफाई कर दुकाने लगा रहे हैं इस बाबत एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने बताया की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेले की तैयारियों को तेजी आ जाएगी।