गरीब निवेशकों का पैसा सरकार से अतिशीघ्र दिलवायेंगे -चौधरी बाबूलाल

मोहम्मद शरीफ
आगरा : 
सेबी के खिलाफ निवेशकों और अभिकर्ताओं ने निकाली  ‘कटोरा यात्रा’ 
साइँ प्रसाद ग्रुप ऑफ कम्पनी के तहेत ये निम्न कम्पनी हैं

साइँ प्रसाद फूड्स लिमिटेड U51909PN2001PTC16447
साइँ प्रसाद प्रॉपर्टी लिमिटेड U70200GA2008PLC005799 
साइँ प्रसाद कारपोरेशन लिमिटेड U70102PM2011PLC141639
एसoपीoकिसान प्रोड्यूसर लिमिटेड U01403JH2013PTCO01834
यह सारी कम्पनियाँ 2001से भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के (MCA)मिनिस्ट्री ऑफ कारपोरेशन के तहेत (ROC)द्वारा रजिस्टर ऑफ कम्पनी एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत है जो की भारत सरकार के अधीन है!

सर्वहित महाकल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार गोयल एवं महासचिव शैलेन्द्र सिंह सिकरवार ने कहा कि भारत सरकार के पंजीयन को देख कर और उस पर विश्वास करके सभी अभिकर्ताओं ने कार्य प्रारम्भ किया था!
सभी अभिकर्ताओं ने अपने मित्रों , रिश्तेदारों , समेत,लाखों कस्टमर की करोड़ों रुपये की पूँजी को बचत के रुप में उपरोक्त्त कम्पनी में जमा की थी ! आज भारत सरकार के सेबी और इ ओ डब्लू की जाँच के दौरान तथाकथित अनियमिता पाये जाने के कारण कम्पनी के लेनदेन पर रोक लगा दी गयी है जिसके कारण निवेशकों को अपना पैसा डूबने का खतरा नज़र आ रहा है वहीँ अभिकर्ता कुछ निवेशकों की गालियाँ सुन रहा है व बीच सड़क बेइज्जत हो रहा है अभिकर्ताओं ने यहाँ तक कहा की जल्द हमारी समस्या नहीं सुधरी तो हम आत्मदाह कर लेंगे !
आज दोपहर 12 बजे से संस्था द्वारा साई प्रसाद व अन्य कंपनियों में सेबी द्वारा प्रतिबन्धित व सरकार द्वारा कथित चिट्स फंड कम्पनियों में गरीब निवेशकों के धन वापसी व अभिकर्ताओं की सुरक्षा के लिये ‘कटोरा यात्रा’ का आयोजन किया गया ! जिसमें हजारों निवेशकों व अभिकर्ताओं ने भाग लिया ! यह यात्रा शहीद स्मारक संजय प्लेस आगरा से आरंभ होकर कलैक्टर कार्यालय तक पहुंची !  कलैक्टर कार्यालय में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगरा आगमन पर निवेशकों की आवाज उन तक पहुँचाने का अनुरोध किया ! उसके बाद यह यात्रा कलैक्टर कार्यालय से कोठी मीना बाज़ार, जहाँ  प्रधानमंत्री का आगमन 20नवम्बर को हो रहा है, वहाँ पहुंची और चौधरी बाबूलाल(सांसद) को ज्ञापन दे कर समाप्त की गयी ! चौधरी बाबूलाल ने ज्ञापन लेकर गरीब निवेशकों और अभिकर्ताओं की आवाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  तक पहुँचाने का आश्वासन दिया और उन्होने कहा कि गरीब निवेशकों का पैसा सरकार से अतिशीघ्र दिलवायेंगे ! इस रैली का नेत्रत्व अनूप कुमार गोयल, एस.एस. सिकरवार, साइँ प्रसाद ग्रुप ऑफ कम्पनी कानपुर शाखा के वरिष्ठ सीनियर शीतला प्रसाद दीक्षित ने किया ! इस रैली का सफल आयोजन करने में उत्तम चंद, महाराज सिंह, यूद्धिष्ठर शाह जी, डॉ संतोष गोले, प्रहलाद सिंह, विजय शंकर, रमन गोला, वचन सिंह, कप्तान सिंह, राजेश सारस्वत, गोवर्धन और शिवकिशोर आदि का सहयोग रहा हैं !

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

2 thoughts on “गरीब निवेशकों का पैसा सरकार से अतिशीघ्र दिलवायेंगे -चौधरी बाबूलाल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *