श्रावस्ती माडल के तहत 22 गावो में 71भूमि विवादों का हुआ निस्तारण
संजय ठाकुर/यशपाल सिंह
मऊ : श्रावस्ती माडल भूमि विवाद निस्तारण के तहत 22 गांवों में 71 विवादों का निस्तारण किया गया। 11 थानों में विवादों को निपटाने के लिए 22 टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमें 24 सितंबर से अपने-अपने निर्धारित गांवों में जाकर चिह्नित कर सभी विवादों का मौके पर ही निस्तारण कर रही हैं।
बुधवार को गाढ़ा, चकरा, बकवल, पिपरीडीह, चेरूईया, मुस्तफाबाद, इमिलिया, मुसरदह, चमरही, इटौरा चौबेपुर, हकीकतपुरा, रामपुर चकिया, परवेजपुर, बदनपुर, नवली, चकवाना तिलई बुजुर्ग, टकटेहुआ रामपुर, फरहारद चक, अब्दुल अजीज चक, नरसिंहपुर, बेलखरी में टीमों द्वारा जाकर मामलों का निपटारा किया गया। साथ ही जनता से अपील की गई कि सभी लोग समस्या बिना किसी डर भय के अधिकारियों के बीच रखें, जिससे विवादों का हल सही तरीके से किया जा सके। अपर जिलाधिकारी शिव कुमार शर्मा ने भूमि विवाद के निस्तारण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। भूमि विवाद से संबंधित 75 मामलों मे से 71 मामलों का निस्तारण किया गया।