बैंक में नहीं बदल सकी नोट… बेटी के तिलक से पहले उठी दुःखी पिता की अर्थी
अन्जनी राय
बलिया : सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नं. 01 निवासी एक पिता की मौत बेटी के तिलकोत्सव से कुछ समय पहले हो गयी। मौत की सच्चाई को नोटबन्दी से जोड़ा जा रहा है। चर्चा है कि लड़की के तिलक के लिए बैंक से पैसा नहीं मिलने से पिता परेशान थे और मंगलवार की रात्रि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी।
नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नं. 01 निवासी सुरेश सोनार (42) पुत्र हीरालाल सोनार की लड़की सुमन का तिलकोत्सव 16 नवम्बर को था। तिलक दुबहड़ थाना क्षेत्र के कछुआ रामपुर निवासी तुलसी सोनार के घर जाना था। घर वालो ने बताया कि मंगलवार को तिलक में खर्च के लिए पुराने नोट को बदलवाने के लिए सुरेश स्टेट बैंक में गये थे, लेकिन नोट नहीं बदल पाया। शाम को घर आये तो उनकी तबियत ख़राब हो गयी और रात्रि 12 बजे के क़रीब उनकी सांसे थम गयी। इस घटना से परिवार पर बज्रपात सा हो गया है। सबका रोते-रोते बुरा हाल है।