चर्चाओं का बाजार गर्म कि आखिर अचानक क्यो खाली कराया गया हास्टल
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र की रामनगर बाजार में स्थित एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय मे अचानक कालेज का हास्टल खाली करवा देनें तथा अवकाश किये जाने से जहां छात्र वापस हो गये वहीं चर्चाओं का बाजार भी काफी गर्म रहा। लोग किसी अनहोनी की चर्चा मे मशगूल रहे।
हालाँकि अचानक हास्टल को खाली करवाए जानें तथा अवकाश किए जाने का कारण नहीं स्पष्ट हो सका।कुछ छात्रों नें दबी जुबान से कुछ बातें जरूर कही लेकिन मामला कुछ स्पष्ट नहीं हो सका। सूत्रों की माने तो इस कॉलेज के एक शिक्षक द्वारा एक छात्रा के साथ अश्लीलता किये जाने के कारण स्कूल प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
हालाँकि अचानक हास्टल को खाली करवाए जानें तथा अवकाश किए जाने का कारण नहीं स्पष्ट हो सका।कुछ छात्रों नें दबी जुबान से कुछ बातें जरूर कही लेकिन मामला कुछ स्पष्ट नहीं हो सका। सूत्रों की माने तो इस कॉलेज के एक शिक्षक द्वारा एक छात्रा के साथ अश्लीलता किये जाने के कारण स्कूल प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।