देयको के भुगतान हेतु जल निगम कर्मी हुए लाम बन्द
आर के गुप्त
वाराणसी – उत्तर प्रदेश जल निगम समन्वय समिति के जिला इकाई के कार्यकर्ताओ ने अपने वेतन पेंशन देयको की मांग को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय का घेराव किया और अपनी दो सूत्रीय मांग का ज्ञापन मुख्य मंत्री को सम्बोधित ए.सी.एम. चतुर्थ राम शिरोमणि को सौंपा।
जल निगम समन्वय समिति की अध्यक्षता करते हुए डी.एन. तिवारी ने कहा कि जल निगम की आर्थिक स्थिति दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है यहां तक कि कार्मिको को विगत चार माह से वेतन के लाले पड़ गये है जी.पी.एफ. मे काटी गयी धनराशि भी जल निगम नही दे पा रहा हैं जिसके वजह से बिमारी व बच्चो की विवाह के लिए मजबूरन ब्याज पर पैसा लेना पड़ता है वक्ताओ ने जल निगम को 1975 के पूर्व की स्थिति मे परिवर्तित करने, कार्मिको को जुलाई 2016 से देय अवशेष वेतन,एरियर,पेंशन,ग्रेच्युटी आदि के भुगतान के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की मांग किया। सभा की अध्यक्षता आर.के.निषाद ने तथा संचालन सन्तोष मिश्रा ने किया सभा मे प्रमुख रूप से डी.के.सिंह, आर.के.चैरसिया, बी.एन.तिवारी, कीर्ति पाठक, ए.के.सिंह, सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र नाथ, नवनीत कुमार, जितेन्द्र कुमार, आदि लेाग शामिल थे।