बहुजन समाज पार्टी की बैठक सम्पन्न

यशपाल सिंह 
आजमगढ़. विधानसभा मुबारकपुर के जमुड़ी मुख्यमार्ग पर स्थित प्रतिमा डॉ भीम राव अम्बेडकर प्रांगड़ में बहुजन समाज पार्टी की पांच सेक्टरों चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य ज़ोन मुख्य अतिथि  कोडिनेटर चेतई राम ने कहा कि आज वक्त आ गया है कि जब सर्व समाज के लोग बसपा के पक्ष उठ खड़े हों
इसी क्रम में अध्यक्षता मुबारकपुर विधायक शाहआलम उर्फ़ गुड्डु जामली ने जनता से संबोधित करते हुए कहे की आज की मौजूदा प्रदेश सरकार में लूट हत्या चरम पर है और मुसलमानों से किया वदा जो कि 18% इस सपा सरकार के घोषणा पत्र में था क्या सपा सरकार ने पूरा किया उसी तरह केंद्र की बीजेपी सरकार भी क्या देश के नौजवानों की बेरोज़गारी दूर कर पाई क्या देश के सभी नागरिकों  के खाते में 15 लाख आया और नहीं तो ये सपा और बीजेपी ने मिल कर इस प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे है विधायक जी ने कहा कि मुबारकपुर की जनता जब चाहे मुझसे निधि क्या मेरी विधयक तन्खा की भी एक एक पाई का हिसाब ले सकती है इसी क्रम में विधायक मुबारकपुर ने सर्वसमाज के लोगों से अपील करते हुए कहे की इस प्रदेश की पांचवी बार मुख्यमंत्री बहेन कुमारी मायावती जी 2017 में बनने जा रही  है इसी लिए  बसपा के पक्ष में वोट देकर  सरकार बनाये और जब उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री बहेन कुमारी मायावती जी होंगी तभी गुण्डा राज और दंगा राज का खात्मा होगा और किसान बुनकर मज़दूर ब्यापारी हिन्दू मुसलमान सभी सुरक्षित रहेंगे इसी लिए  बी एस पी का नारा भी 
यही है कि सर्वजन हितये सर्वजन सुखाए इसी क्रम में और लोगों ने संबोधित किये ज़िला कोषाध्यक्ष अनवार अज़ीमी सलमान एडवोकेट श्री राम जी ज़िला प्रभारी झब्लू पंडित ने सम्भोदित किये और संचालन श्री  कृष्ण राम शास्त्री ने किया और मुख्य रूप से सलमान आलम, हाजी मुम्ताज़ प्रधान महाप्रधान, श्यामदेव चौहान, अशोक प्रधान, जमशेद आलम, इश्तियाकआजिज़ी, शकील अहमद, गोलामनबी, ओमप्रकाश, दारोगा, संजय, भोला, मुन्नू , नदीम, शम्स तबरेज़, आर के, तारिक हसन,शोनू सलमानी,मौलाना शाबिर, अदि लोग भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *