जनता की परेशानी के लिए केंद्र सरकार को किसी तरह की कोई फिकर नहीं – शीला दीक्षित
इब्ने हसन जैदी.
कानपुर. नोट बन्दी के बाद से राजनैतिक पार्टिया जहाँ हलकान हो रही है वही आज भारत बन्दी की जिम्मेदारी कोई भी राजनैतिक पार्टी अपने सिर नहीं ले रही है । नोट बन्दी के विरोध में कानपुर में आज काँग्रेस ने जनादेश यात्रा निकालने का आवाहन किया है जिसमे काँग्रेस की उत्तर प्रदेश की सीएम कैंडिडेट और दिल्ली की पूर्व मुख्य मंत्री शीला दीक्षित शामिल हो रही है ।
कानपुर में होटल में प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान शीला दीक्षित ने कहा कि देश की जनता चाहे वो गरीब हो या अमीर , व्यापारी हो या किसान सभी परेशान है लेकिन केंद्र सरकार संसद चलने के बाद भी चुप्पी साधे है और जनता की परेशानियों की उसे कोई चिंता नहीं है । वही शीला दीक्षित नरेन्द्र मोदी के मोबाईल एप्लिकेशन जिसमे नए नोट पर रखने से मोदी का भाषण दिखता है पर बोली ये देश की इकॉनमी के साथ खिलवाड़ है ।