भटका कृष्णा पहुंचेगा अपने घर
फारूख हुसैन/पलिया कला (खीरी)
नानपारा से भटक कर आया कृष्णा को पहुंचा के लिये शिशिर की मुहिम एक बार फिर कामयाब हो रही है। भारत नेपाल सीमा पर स्थित व्यापारी शिशिर शुक्ला की सूझबूझ से डीएम बहराइच के निर्देश पर बच्चे के परिवार वाले उसे लेने सुड़ा आ रहे हैं। इससे पहले भी एक नेपाली महिला सहित कई युवकों की घर वापसी शिशिर द्वारा कराई जा चुकी है।
कृष्णा मौर्या ने शिशिर को बताया कि मै कक्षा 3 का छात्र हूं और प्राथमिक विद्यालय अली नगर, नानपारा में पढ रहा है। उसने अपने पिता का नाम कमलेश मौर्या निवासी अली नगर नानपारा बताया है। कृष्णा का कहना था कि मै घर से कुछ सामान लेने आया था तभी दो युवकों ने मुझे ट्रेन में पकड़ कर छोड़ दिया। वहां से मै सूड़ा निवासी पंकज के नाना जो कि बिहार से वापस सूडा आ रहे थे, उनके साथ यहां तक पहुंचा। पंकज ने शिशिर को बच्चे को उनके घर पहुचांने में सहयोग करने को कहा, जिस पर शिशिर ने सभी वाट्सप न्यूज ग्रुप में उसकी फोटो व जानकारी शेयर की । साथ ही बहराईच के जिला अधिकारी से संपर्क कर उन्हे पूरी बात बताई । उन्होने उसके परिवार वालों को सूचित कर दिया है।आपको बताते चले कि शिशिर द्वारा चलाई गयी इस मुहिम के कारण वहाँ इससे पहले भी कई बिछडो को मिला चुके हैं