इन दिनों प्रधान मंत्री जन धन योजना के खातों में भी खूब जमा हो रहा है पुराना नोट
संजय ठाकुर
मऊ. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बीते वर्ष जिले के बैंकों में 2 लाख 72 हजार खाते खोले गए थे। इनमें काफी लोगों ने खाता खुलने के बाद एक भी पैसा जमा नहीं किया था लेकिन इस समय उन खातों में रुपये डालने की होड़ मची हुई है। बैंक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाताधारकों के खातों में दूसरे लोग पुराने 500 एवं 1000 के नोट जमा करवा रहे हैं।
एक ही स्थान पर नगर के मुगलुपुरा में चार बैंकों की शाखाएं है। जिसमे रोज जनधन योजना के खाते में पुराने नोट जमा किए जा रहे है।ताज्जुब यह कि इनके खातों में जो लोग पैसा जमा करवा रहे हैं वे अपने घर बैठे रहते है। उनका पैसा अपने खाते में जमा करने हेतु जनधन का लाभार्थी ही बैंक में लाइन लगा रहा है।हालांकि इसमें लोगों को दिक्कतें भी झेलनी पड़ रही है। बैंक वाले जमाकर्ताओं से सवाल -जवाब भी कर रहे है बताया जाता है कि ऐसे लोग जो अपने खाते में दूसरे का पुराना 500 व 1000 हजार का नोट जमा कर रहे हैं वे इसके एवज में नोट देने वाले से पांच सौ से लेकर 1000 रूपया फुटकर नोट ले रहे