किसी को चिंता नहीं इन अरबो रुपयों को बदलने की
इब्ने हसन जैदी.
कानपुर. घर में रखे रुपयों को लेकर इस समय पूरा देश चिंतित है लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहाँ रखे अरबों रुपये पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा. वो जगह है पुलिस का मालखाना. समय समय पर पुलिस विभिन्न अपराधों में जब धरपकड़ करती है तो कई बार आरोपी के पास से रुपये बरामद होते है.
यह रुपये ज्यादातर 500 और 1000 की शक्ल में होते है और पुलिस इनको मालखाने में जमा कर देती है. कानपुर शहर में तकरीबन सभी थानों में मालखाने है और इसके अलावा सदर मालखाना भी होता है. इन मालखानों में रूपया तब तक रहता है जब तक कोर्ट की तरफ से कोई फैसला नहीं आ जाता.
मालखानों में रखे इस रुपये को तब तक नहीं निकाला जा सकता जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता. ऐसे में 31 दिसम्बर के बाद इन रुपयों का क्या होगा. विधिक जानकारों का कहना है की इस सम्बंध में जिस भी वादी या प्रतिवादी का पैसा है वो कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर अपना पैसा ले सकता है. पुलिस का भी यही कहना है की इस मामले में पुलिस से कोई लेना देना नहीं है. मालखाना इंचार्ज का कहना है की काफी रूपया कोषागार के डबल लॉक में रखा जाता है. जो अभी तक मालखाने में है उनको भी कोषागार भेजा जायेगा. एक अनुमान के मुताबिक पूरे प्रदेश में अरबों रुपये मालखाने में है और सिर्फ कानपुर में ही यह संख्या करोरों में पहुँच जाएगी.