विकलांगों ने बैठक कर बनाई रणनीति
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कानपुर गरीबों को आवास और शौचालय नहीं मिल पा रहे हैं पेंशन मुख्य मंत्री के आश्वासन के बावजूद ढाई हजार रुपए महीने नहीं की जा रही है नौकरियों में आरक्षण कोटा नहीं पूरा किया जा रहा है मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश करने के बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा पात्र व्यक्तियों की जांच की बजाए यह कहा जा रहा है कि विकलांग व्यक्तियों के लिए आवास के लिए जांच आई है। जब भी गरीब विधवा व विकलांग व्यक्तियों को आवाज देने के लिए जांच के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से कहां गया था वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी तथा वीडियो मिलकर गरीबों का शोषण कर रहे हैं इसके लिए सम्मेलन में आवाज उठाई जाएगी और आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी बैठक में मुख्य रुप से वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, आरके तिवारी, जितेंद्र वर्मा, सुरेश यादव, संतोष शर्मा, बंगाली शर्मा, रामसनेही,व प्रमोद कुमार आदि लोग उपस्थित थे।