अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

सीएचसी में वृद्ध की संदिग्ध मौत

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय पर स्थित सीएचसी मीरानपुर अकबरपुर में इलाज के लिए आये एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। चिकित्सालय में मौजूद लोगों को अनुसार मरीज को वार्ड ब्वाय द्वारा सूई लगाने के कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गयी जबकि चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सक के अनुसार मरीज पहले से ही बीमार था और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। जानकारी के अनुसार हरिप्रसाद दूवे (86) पुत्र रामअधार निवासी मालीपुर तिराहा शहजादपुर अकबरपुर सीने में दर्द व सांस फूलने की शिकायत के बाद सीएचसी पर इलाज के लिए आये थे। बताया जाता है कि इसी दौरान चिकित्सक की सलाह पर वार्ड ब्वाय ने उन्हे सूई लगायी जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गयी। चिकित्सक डा0 अनिल सिंह का कहना है कि हरिप्रसाद दूवे लम्बे समय से बीमार थे। उनकी मृत्यु किसी सूई से नहीं हुई है, बल्कि उनकी मृत्यु अत्यधिक सांस फूलने से हुई है। मृत्यु के बाद उनके परिजनों को जानकारी दे दी गयी है।

बीएमपी का एसडीएम के विरूद्ध धरना जारी, प्रशासन पर कार्यक्रम के लिए अनुमति न देने का आरोप

अम्बेडकरनगर। बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर के स्मृति चिन्ह पर श्रद्धांजलि सभा की अनुमति न देने के विरोध में बहुजन मुक्ति पार्टी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन का धरना बहुजन मुक्ति पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा0 आत्माराम यादव के नेतृत्व में चलाया गया। धरने को संबोधित करते हुए बीएमपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा0 आत्माराम यादव ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर की श्रद्धांजलि सभा के लिए अनुमति न देना निंदनीय है। उन्होने कहा कि यदि प्रशासन ने अनुमति नहीं दिया तो फिर इसका खामियाजा एसडीएम अकबरपुर को भुगतना पड़ेगा। उन्होने कहा कि यदि आंदोलन को उग्र रूप धारण करने पर मजबूर करेंगे तो फिर आक्रोशित जनता द्वारा की गयी कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।
आंदोलन को राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ ने अपना समर्थन दिया। धरने में शामिल होकर समर्थन देने आयी राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ की जिलाध्यक्ष संगीता ने कहा कि यदि एसडीएम होश में आकर अनुमति नहीं दते है तो राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ पूरे संगठन की ताकत के साथ बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में उतरकर एसडीएम आफिस को घेरकर तालाबंदी करेगी। आंदोलन के संयोजक रामसुरेश वर्मा ने बतायाकि कई संगठनों का समर्थन फोन पर आंदोलन को मिल रहा है और वे संगठन के आंदोलन में जन-बल के साथ शिरकत करेंगे। उन्होने बताया कि समर्थन करने वाले संगठनो में राष्ट्रीय अत्याचार निवारण शक्ति, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा सहित कई संगठनो मंे बाबा साहब के श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अनुमति नहीं दिये जाने पर आक्रोश व्याप्त है और यह आक्रोश कभी भी उग्र रूप धारण कर सकता है। इसके लिए एसडीएम अकबरपुर एवं जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। धरना प्रदर्शन में आशीष यादव, राकेश कुमार, पिन्टू प्रधान, ओपी निगम, वंशराज, रामदीन दास, कमला आदि ने संबोधित किया। धरना प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थक शामिल रहे।

शिक्षक के निधन पर शोक

आलापुर, अम्बेडकरनगर। रामनगर में तैनात शिक्षक राम उजागिर वर्मा के आकस्मिक निधन पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई मंगलवार को बीआरसी रामनगर में शोक सभा आयोजित कर मृतक शिक्षक की आत्मा को शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की गई खंड शिक्षा अधिकारी राम चंद्र मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में राकेश कुमार ओम प्रकाश जायसवाल मनोज यादव ओम प्रकाश यादव राम रतन सर्वेश मौर्य लीलावती रंजना वीरेंद्र कुमार नीलम यादव मीरा जायसवाल शिप्रा सिंह अंजनी गौतम समेत रामनगर विकास खंड के सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

मंडलीय क्रीडा प्रतियोगिता में बालिकाओं ने फहराया परचम

आलापुर, अम्बेडकरनगर। गत दिनों सुल्तानपुर जिले में आयोजित मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग की दौड़ में सहाबुद्दीनपुर प्राथमिक विद्दालय की सुन्दरी ने दो सौ और चार सौ मीटर की रिले दौड़ में प्रथम स्थान, सौ और चार सौ मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रतिभा का लोहा मनवाया वही उच्च प्राथमिक विद्यालय जहाँगीरगंज के पवन ने छरू सौ और चार सौ और सौ मीटर में की दौड़ में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया। खो-खो में शंकरपुर बरजी, योगा में अलऊपुर बरजी, पीटी में साबित पुर की टीम ने मंडल में प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढाया। जहाँगीरगंज ब्लाक के छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में परचम लहराने मे खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी, व्यायाम शिक्षक अखिलेश सिंह, श्रवण कुमार अजय पाण्डेय, इन्दुमती, अवनीश सिंह आदि शिक्षकों का बेहतर मार्गदर्शन रहा। नौनिहालों के बेहतरीन प्रदर्शन पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जहांगीरगंज की प्रधानाचार्या इसरावती देवी सुमन पांडेय गोदावरी देवी राजमणि बृजेश कुमार मीना देवी रामअवतार यादव धीरेंद्र वर्मा दुष्यंत यादव देवेंद्र वर्मा समेत कई अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है वही क्षेत्र के लोग इन बालक-बालिकाओं के ऊपर गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

दूसरे दिन भी छाया रहा घना कोहरा, परेशान हुए लोग

अम्बेडकरनगर। मंगलवार को दूसरे दिन भी घने कोहरे के चलते आम जनमानस बेहाल रहा। भयंकर कोहरे के चलते लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित रही। दिन 10 बजे के बाद ही हल्की धूप निकलने के साथ कोहरे का असर कम होता चला गया। हालांकि पूरा दिन आसमान में धुंध छाये रहने से तापमान में भी गिरावट देखी गयी।
मंगलवार को एक बार फिर भयंकर कोहरे ने जनपद को अपनी आगोश में ले लिया। कोहरे के चलते जनमानस बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोहरे के चलते वाहनो के पहिये थम से गये थे। इक्का-दुक्का वाहन ही सड़को पर नजर आ रहे थे। सुबह के वक्त बस स्टेशन व पुरानी तहसील के निकट जहां यात्रियो की भीड़ लगी रहती थी वहां सन्नाटा देखा गया। कुछ यात्री वाहन जो चल भी रहे थे उन पर यात्रियो की संख्या न के बराबर थी। गौरतलब है कि सोमवार को भी भयंकर कोहरा पड़ने से आम जनमानस बुरी तरह प्रभावित रहा। ऐसे में दूसरे दिन भी घना कोहरा पड़ने से लोगों की समस्याएं बढ़ गयी है। यातायात प्रभारी सुधांशु वर्मा ने घने कोहरे के चलते चार पहिया वाहनों में रिफ्लेक्टर व पीली लाइट लगाने की बात वाहन चालको से कही है।

दुर्घटनाओं में दो घायल

अम्बेडकरनगर। अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को एम्बुलेन्स की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत इल्तिफातगंज रोड निवासी विशाल सिंह (24) पुत्र स्व0 श्याम बहादुर सोमवार की देर रात शादी समारोह से वापस घर आ रहे थे। बस स्टेशन के निकट विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात कार ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। दूसरी सड़क दुर्घटना में आजमगढ़ जिले के अतरौलिया निवासी नीरज (25) पुत्र विन्ध्याचल न्योरी बाजार के निकट टाटा मैजिक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये।

बामसेफ ने आयोजित की सभा

अम्बेडकरनगर। राष्ट्रपिता ज्योतिराम फूले के स्मृति दिन पर सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता बामसेफ उत्तर-प्रदेश प्रभारी विकास चैधरी ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता ज्योतिराम फूले 1848 में मूल निवासी बहुजन समाज के हक अधिकार की लड़ाई शुरू किया। उन्होने कहा कि ज्योतिराम फूले के आंदोलन को ही आगे बढ़ाया जिसके कारण मूल निवासी बहुजन समाज संवैधानिक हक अधिकार मिले। कार्यक्रम को मुख्य रूप से बामसेफ प्र्रदेश महासचिव अवधेश कुमार इंडियन मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी आरएस राजवंशी, बामसेफ मंडल अध्यक्ष गिरीश चन्द्र, भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील गौड़ बामसेफ जिलाध्यक्ष जनजीत कुमार, यूपी बौद्ध, मनोज राजभर, विकास सक्सेना सहित सैकड़ो लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं बहुजन समाज के लोग उपस्थित रहे।

बैंक से उचक्को ने उड़ायी बाइक

आलापुर, अम्बेडकरनगर। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से उचक्कों ने बाइक उड़ा दिया पीड़ित को इसकी जानकारी तब हुई जब वह बैंक शाखा से बाहर आया। युवक ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर मामला दर्ज करने की मांग किया है। खबर प्रेशण तक मामला दर्ज नहीं हो सका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के बाजार में स्थित बैंक आफ बडौदा शाखा पर थाना क्षेत्र के कुटिया असरफपुर गांव निवासी सूर्यभान पुत्र रामदत्त यादव पैसा निकालने आया था और अपनी बाइक यूपी 45 पी 4654 बैंक शाखा के बाहर खड़ी किया था। निकासी के उपरांत जब वह बैंक शाखा के बाहर आया तो उसकी बाइक गायब हो चुकी थी। पीड़ित ने थानाध्यक्ष जहांगीरगंज को तहरीर देकर मामला दर्ज करने की मांग किया लेकिन खबर प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हो सका था।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *