अम्बेडकरनगर – नरियाव में सम्पन्न हुआ बसपा का सेक्टर सम्मेलन
अनंत कुशवाहा
राजेसुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर। बहुजन समाज पार्टी नरियाॅव सेक्टर का सम्मेलन सम्पन्न हुआ।सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व सांसद पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रभारी आलापुर त्रिभुवन दत्त ने किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व सदस्य विधान परिषद् अतहर खान रहे।
नरियाॅव चैक पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सदस्य विधान परिषद की अतहर खां ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार मे गुण्डा माफिया भ्रष्टाचार व जंगलराज के खिलाफ कहा पूरे प्रदेश मे गुण्डो माफियाओ के द्वारा जगह जगह प्रदेश की जनता को परेशान किया जा रहा है साथ हत्या बलात्कार लूटपाट इनके गुण्डे माफियाओ द्वारा जबरदस्त तरीके से कराया जा रहा है। जबकि प्रदेश के अधिकारियो मे भंय नाम कि चीज नही है अधिकारी बेलगाम हो के साथ भ्रष्टा हो गये है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार आपने किये गये वायदा जनता के निगहो व दिमाग से हटाने के लिये नोट बंदी कर प्रदेश मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे आपने को सही साबित करना चाह रहे है लेकिन ये मोदी को नही पता कि प्रदेश की जनता सब जान चुकी है मोदी जी अब आप की बात नही मनाने वाली न ही प्रदेश की जनता आप के झासे मे फंसने वाली है प्रदेश कि जनता ।जबकि सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रभारी आलापुर त्रिभुवन दत्त ने कहा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नोट बंदी के कारण देश के लोग दवा नही कर पा रहे है दवा न होने के कारण मौत हो जा रही है। दत्त ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्रीयो मे सबसे झूठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताते हुये कहा कि प्रदेश की सपा सरकार मे मंहगाई व भ्रष्टाचार आतंकवाद की जननी बताते कहा कि प्रदेश मे अगर शान्ति व भाईचारा लाने के लिये बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने की जरूरत है। मतदाता व जनता 2017 के चुनाव का इंतजार कर रही है। बहुजन समाज पार्टी के तरफ आशा भारी निगहो देखा रही है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, अरविन्द जायसवाल, रामप्रकाश, रविन्द्र नाथ, रामप्यारे निषाद अजय कुमार विधानसभा अध्यक्ष, आजिज शाह, मोहम्मद असरफ, हसमुदीन, अखिलेश पाण्डेय, अरविन्द मौर्य, जितेन्द्र निषाद, तारिक जमाल सिद्धिकी, जयप्रकाश मौर्य, रमेश मौर्य, अच्छेलाल मौर्य, मोहम्मद हारून, मायाराम, कृष्ण कुमार पांडेय, रामचन्द्र वर्मा, राम अनुज, गुड्डू चैबे, रमा देबी, राम पलट गौतम, शिव प्रसाद प्रधान संजय शर्मा प्रधान, आशा राम त्यागी आदि मौजूद थे।